इसके पश्चात किसी भी प्रकार की मुलाकात के लिए अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा बहनों को मुलाकात के लिए अपना पहचान पत्र लेकर आना होगा। इसके अलावा जेल की सुरक्षा एवं जेल नियमों को दृष्टिगत रखते हुये निर्देश जारी किए गए हैं,जेल में बंद अपने भाईयो को तिलक करने वाली बहनो को अपना पहचान पत्र आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
मुलाकात के लिए आने वाली बहनें अपने साथ कोई भी प्रतिबंधित सामग्री जैसे मोबाइल, रुपये, पर्स, मादक पदार्थ आदि साथ लेकर न आएं। मुलाकात के दौरान केवल 250 ग्राम मिठाई, गजक, सोनपपड़ी ले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। बाहर के बने हुए भोजन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।