नाटो सदस्य देशों को यूक्रेन की सैन्य, वायु रक्षा को मजबूत करना चाहिए: नाटो प्रमुख

माॅस्को, 04 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) के महासचिव मार्क रूटे ने कहा है कि नाटो सदस्य देशों को यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करना चाहिए तथा अन्य सैन्य सहायता बढ़ानी चाहिए।

श्री रूटे ने ब्रुसेल्स में नाटो विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले यूक्रेनी विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा के साथ मंगलवार को संयुक्त संबोधन में कहा, “मैं वास्तव में आपको आश्वस्त करना चाहता हूं, सहयोगी आपके साथ हैं। हमें कुछ काम करने होंगे। सबसे पहले, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम ऊर्जा ग्रिड और ऊर्जा अवसंरचना को यथासंभव सर्वोत्तम बनाए रखने में आपकी सहायता करें। दूसरा, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जब वायु रक्षा की बात आती है, तो हम बहुत कुछ कर रहे हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए और अधिक करने की आवश्यकता है कि वायु रक्षा के मामले में देश यथासंभव सुरक्षित रहे और तीसरा, जब यह सुनिश्चित करने की बात आती है कि सैन्य सहायता यूक्रेन में पहुँचे, तो हमें वास्तव में इस पर काम करना होगा।”

श्री सिबिहा ने बदले में यूक्रेन की ऊर्जा वस्तुओं की रक्षा के लिए नाटो से 19 अतिरिक्त वायु रक्षा प्रणालियों का अनुरोध किया।

इस बीच, यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्री सिबिहा ने पश्चिमी सहयोगियों से कीव को एचएडब्ल्यूके, नासाम्स ( नेशनल एडवांस्ड सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम ) या आईरिस-टी जैसी अतिरिक्त 20 वायु रक्षा प्रणालियां प्रदान करने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि फरवरी 2022 में यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से पश्चिमी देशों ने कीव को अपनी सैन्य और वित्तीय सहायता बढ़ा दी है।

पश्चिमी देशों की ओर से यूक्रेन को आपूर्ति किये जा रहे हथियार रूस के लिये वैध निशाना माना जाएगा।

Next Post

फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस हो सकते हैं अमेरिका के रक्षा मंत्री

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन,04 दिसंबर (वार्ता) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस को नया रक्षा मंत्री बना सकते हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक श्री डेसेंटिस […]

You May Like

मनोरंजन