प्रदूषण के कारण सार्वजनिक परिवहन के फेरों में बढ़ोत्तरी

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सार्वजनिक परिवहन के फेरों को बढ़ा बढ़ाया जायेगा।

श्री राय ने आज यहां कहा,“ वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रेप-2 लागू करने का निर्देश दिया था जिसे दिल्ली में लागू किया गया है। इसके तहत डीटीसी और मैट्रो को फेरे बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए। इसी क्रम में डीटीसी ने फ्रीक्वेंसी बढ़ाई है, मेट्रो ने 40 फेरे बढ़ा दिए हैं। मेट्रो को आगे और ज्यादा फेरे बढ़ाने के लिए कहा गया है।”

उन्होंने कहा कि पानी छिड़काव करने वाले सभी संबंधित विभागों को आदेश दिया गया है कि वह पानी के छिड़काव में तेजी लाएं। पीडब्ल्यूडी को आदेश दिया है कि वह मोबाइल एंटी स्मॉग गन की तैनाती निर्माण कार्य स्थलों तथा धूल वाले स्थलों पर भी करें। हॉट स्पॉट पर कोऑर्डिनेशन टीम को प्रतिदिन दौरा करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यातायात के सुचारू प्रवाह और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर 1800 ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है।निजी परिवहन को हतोत्साहित करने के लिए वाहन पार्किंग शुल्क में वृद्धि को लेकर संबंधित विभाग को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली से सटे राज्यों की सरकारों को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि जबतक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, वह अपनी डीजल बसों के स्थान पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को ही भेजें।

Next Post

आदिवासी समाज के कल्याण में लगा है भारतीय आदिम सेवक संघ : मुर्मु

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मंगलवार को यहां भारतीय आदिम जाति सेवक संघ के 75 वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि ठक्कर बापा स्मारक […]

You May Like