सर्वे टीम ने रिपोर्ट को लेकर दोबारा कुछ काम किए

भोजशाला में सर्वेक्षण कार्य जारी
उत्तरी भाग में मिट्टी हटाने का काम हुआ

धार: भोजशाला में वैज्ञानिक पध्दति से सर्वेक्षण चल रहा है. आज सर्वे का 71 वां दिन था. भोजशाला सहित 50 मीटर की परिधि में एएसआई की टीम ने सर्वे किया.
शुक्रवार होने के चलते एएसआई की टीम दोपहर 12 बजे ही परिसर से बाहर आ गई थी, जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों को प्रवेश देना शुरू किया गया. एएसआई की टीम के 10 सदस्य, 33 मजदूरों व पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे हुआ है.

शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए बडी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग यहां पर आते हैं. शुक्रवार को टीम के सदस्य 6 घंटे ही काम कर पाते है. नमाज के चलते अतिरिक्त पुलिस बल भी यहां पर तैनात किया गया है. गर्भगृह के निकट क्षेत्र और उत्तरी भाग में मिट्टी हटाने का काम हुआ. उत्तरी भाग से सनातनी संस्कृति से संबंधित आकृति वाला स्तंभ का टुकड़ा मिला था. इसे विभाग की तरफ से संरक्षित कर परीक्षण करने के लिए रख लिया गया है. सर्वे टीम ने रिपोर्ट को लेकर भोजशाला में दोबारा कुछ काम किए हैं. इसमें अलग-अलग स्तंभ व चित्रों को लेकर वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी का काम किया गया है. रिपोर्ट तैयार करने का काम भी चल रहा है.

Next Post

अतिक्रमण हटाने डीईओ अमले साथ पहुंची आर्मी

Sat Jun 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महिलाओं ने किया हंगामा, जेसीबी के आगे खड़ी हुई केंट थाने के समीप कृषि भूमि पर किए जा रहा था अतिक्रमण जबलपुर: केंट थाने के समीप कृषि भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को आर्मी की जमीनों […]

You May Like