अतिक्रमण हटाने डीईओ अमले साथ पहुंची आर्मी

महिलाओं ने किया हंगामा, जेसीबी के आगे खड़ी हुई
केंट थाने के समीप कृषि भूमि पर किए जा रहा था अतिक्रमण
जबलपुर: केंट थाने के समीप कृषि भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को आर्मी की जमीनों का प्रबंधन देखने वाले डिफेंस इस्टेट ऑफिस (डीईओ) ने धराशायी कर दिया। कार्यवाही के दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा किया, यहां तक कि कुछ महिलाएं तो जेसीबी के आगे जाकर खड़ी हो गई और विरोध करने लगी। करीब आधे घंटे तक महिलाओं ने कार्रवाई का विरोध किया और जेसीबी को आगे नहीं बढऩे दिया। लेकिन आर्मी क्यूआरटी और पुलिस के साथ पहुंचे डीईओ के अमले ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे। हंगामे के बीच जेसीबी की मदद से हाल ही में बनाए गए मकान को तोड़ दिया गया।

जानकारी के मुताबिक सर्वे नंबर 168 ललकू का बगीचा एरिया में तीन कमरे के मकान निर्माण की शिकायत डीईओ कार्यालय को मिली थी। जिसके बाद आज मौके पर पहुंची टीम ने शिकायत को सही पाते हुए। बिना किसी वैधानिक अनुमति के किए गए निर्माण को तोडऩे का नोटिस दिनेश कुमार को दिया गया था। वहीं यह चेतावनी दी गई थी कि, 12 घंटों के अंदर निर्माण को तोड़ दिया जाए। उनका कहना था कि, बगीचा क्षेत्र में सभी निर्माण अवैध हैं। ऐसे में मकान की मरम्मत करने की बात ही नहीं उठती।
तपती धूप में छिन गया आशियाना
स्थानीय महिलाओं का आरोप उनके मकान को जबरन तोड़ा जा रहा है। उनके द्वारा किसी भी नए स्थान पर मकान नहीं बनाया गया है। बस जो पुराना मकान था, उसके जर्जर हिस्से की मरम्मत कराई गई थी। न जाने किसने उनकी शिकायत डीईओ में कर दी। उनका परिवार बीते कई वर्षों से यहां रहता चला आ रहा है, लेकिन उक्त तकों को डीईओ के अमले ने नहीं सुना। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान तेज धूप में जेसीबी के सामने खड़ी महिलाओं के साथ बच्चों को देख सबका मन दुखी हो गया। मौके पर मौजूद लोग चर्चा करने लगे की नौतपा की गर्मी में बच्चों के सिर से छत छिन गई। तेज धूप से डीईओ और आर्मी के अधिकारी भी परेशान नजर आए, लेकिन उन पर शासकीय आदेश के पालन की जिम्मेदारी थी

Next Post

गुंडों में दिखना चाहिए खाकी का खौफ: आदित्य

Sat Jun 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस कप्तान ने ली अपराधों की समीक्षा बैठक   जबलपुर:आपकी कार्यवाही निष्पक्ष होना चाहिये, आपकी कार्यवाही से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव और  गुण्डे बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। यह बातें […]

You May Like