छत्तीसगढ़ में कुएं में गिरने से पिता-बेटी समेत नौ की मौत

कोरबा 05 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में नौ लाेगों की मौत हो गयी।

कोरबा जिले के कटघोटा के ग्राम जुराली के डिपरा पारा निवासी एक पिता-पुत्री समेत चार लोगों की कुएं में डूबकर मौत हो गयी। बताया जाता है कि जहरू पटेल शुक्रवार को अचानक कुएं में गिर पड़ा। इसका पता जब उसकी बेटी सपीना को चला तो वह पिता को बचाने के लिए कुएं में कूद गई। पर दोनों की मौत हो गयी।

अपने पिता को बचाने के लिए बेटी कूदी तो वह भी अंदर ही फंस गई और दम तोड़ दिया। कुएं में दो शवों को देख स्थानीय ग्रामीण भी नीचे उतरे, लेकिन उनकी भी मौत हो गई।

जुराली के डिपरापारा में घर के कुएं में सबसे पहले जहरू पटेल (60) पिता स्व सोनू राम पटेल डूब गए। इस पर उनकी बेटी सपीना पटेल (16) जहरु पटेल कुएं में उतरी। वह पिता को नहीं बचा सकी और खुद भी डूब गई। इसकी जानकारी होने पर दो अन्य लोग उन्हे बचाने के लिए मनबोध पटेल (57) और शिवचरण पटेल उर्फ़ कली (45) कुएं में उतरे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि चारों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने चारों के शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चारों की मौत कुएं में गिरने की वजह से हुई है या जहरीली गैस की वजह से हुई है। इसका खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

एक अन्य घटना में जांजगीर चाम्पा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव किकिरदा में, लंबे समय से ढके होने के कारण कुएं में बनी जहरीला गैस की वजह से उतरे पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों ने रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, जितेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल और टिकेश्वर चंद्र शामिल हैं।

Next Post

श्री अमरनाथ यात्रा के लिये कुल 6919 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू से रवाना

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जम्मू, 05 जुलाई (वार्ता) श्री अमरनाथ यात्रा के लिए कुल 6919 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था शुक्रवार को यहां भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से कश्मीर के पहलगाम और बालटाल मार्गों के लिए श्री अमरनाथ गुफा […]

You May Like