धार कोठी की पांच एकड़ जमीन को लेकर संशय !

इंदौर: रेसीडेंसी एरिया में स्थित धार कोठी की पांच एकड़ जमीन को लेकर संशय है। बताया जा रहा है कि उक्त जमीन पर प्रशासन ने रेसीडेंसी एरिया का खसरा बनाने के दौरान कब्जा ले लिया है। इसको लेकर लेकिन स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।दरअसल मामला यह है कि इंदौर का रेसीडेंसी एरिया प्रशासन के खसरे में कही नहीं है। पूरे शहर के खसरे है , लेकिन रेसीडेंसी क्षेत्र का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इस इलाके में दो बस्ती और चार पाश कॉलोनियां है। उसमें से एक धार कोठी के नाम से भी कॉलोनी और क्षेत्र अंकित है।

धार कोठी के नाम से जो क्षेत्र है , उसमें पांच एकड़ जमीन खाली मिली थी। यह जमीन रेसीडेंसी नपती के दौरान पकड़ में आई । उक्त पांच एकड़ जमीन को प्रशासन ने अपने कब्जे ले लिया और शासन की है , ऐसा घोषित करने की तैयारी कर ली गई है। मगर अंदर खाने से पता चला है कि धार कोठी की उक्त जमीन को लेकर किसी ने दावा कर दिया है। दावा करने वाले का नाम तो पता नहीं चला है, लेकिन संशय बरकरार है।

एसी चर्चा है कि उक्त जमीन का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन हो गया है। मतलब कुछ भी स्पष्ट नहीं है।इस बारे में क्षेत्रीय एसडीएम घनश्याम धनगर बताते है कि हमने आयुक्त के निर्देश पर जमीन कब्जे में ले ली है। जमीन प्रशासन की हो गई है।शासन के वरिष्ठ अधिवक्ता कोस्तुभ पाठक कहते है कि जमीन के नामांतरण को लेकर याचिका लगी है , जिसमे नामांतरण पर रोक है। मगर इस संबध में उनके पास कोई दस्तावेज और प्रकरण नहीं है।

Next Post

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़वानी, 17 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा क्षेत्र में एक शासकीय शिक्षक को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में सी एम राइज स्कूल के एक शिक्षक समेत चार लोगों के खिलाफ […]

You May Like

मनोरंजन