धार कोठी के नाम से जो क्षेत्र है , उसमें पांच एकड़ जमीन खाली मिली थी। यह जमीन रेसीडेंसी नपती के दौरान पकड़ में आई । उक्त पांच एकड़ जमीन को प्रशासन ने अपने कब्जे ले लिया और शासन की है , ऐसा घोषित करने की तैयारी कर ली गई है। मगर अंदर खाने से पता चला है कि धार कोठी की उक्त जमीन को लेकर किसी ने दावा कर दिया है। दावा करने वाले का नाम तो पता नहीं चला है, लेकिन संशय बरकरार है।
एसी चर्चा है कि उक्त जमीन का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन हो गया है। मतलब कुछ भी स्पष्ट नहीं है।इस बारे में क्षेत्रीय एसडीएम घनश्याम धनगर बताते है कि हमने आयुक्त के निर्देश पर जमीन कब्जे में ले ली है। जमीन प्रशासन की हो गई है।शासन के वरिष्ठ अधिवक्ता कोस्तुभ पाठक कहते है कि जमीन के नामांतरण को लेकर याचिका लगी है , जिसमे नामांतरण पर रोक है। मगर इस संबध में उनके पास कोई दस्तावेज और प्रकरण नहीं है।