रैकी के बाद सूने घरों में करते थे चोरियां

शातिर चोर पकड़ाए, आठ नकबजनी सुलझी, 22 लाख के जेवरात किए गए बरामद

जबलपुर: माढ़ोताल पुलिस ने शातिर चोर भागवत उर्फ गुड्डू समेत उसके साथी को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूछताछ में आठ नकबजनी और एक वाहन चोरी उगली। जिनके कब्जे से चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं मोटर सायकिल कीमती  22 लाख रूपये समेत घटना में प्रयुक्त रॉड जप्त कर ली गई है। पकड़े गए चोर घूम-घूम कर रैकी कर सूने मकानो का लोहे की राड से ताला तोड अंदर घुसकर चोरी करते है।

इसका खुलासा कंट्रोल रूम में एएसपी आनंद कलादगी ने पत्रकारवार्ता में किया।  उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को राहुल जैन 32 वर्ष निवासी अमृत तीर्थ जैन मंदिर कुबेर बिला के बाजू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि  24 फरवरी को वह घर में ताला लगाकर परिवर सहित सीवल्ड ग्राम तेवर में उसकी साली की शादी समारोह में गया था। जब वापिस लौटे तो  घर का ताला टूटा था आलमारियों में सोने चांदी के जेवरात, नगदी 50 हजार रूपये गायब थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गजिसके आधार पर  संदेही गुड्डू उर्फ भागवत चौधरी को चिन्हित करते हुए साथी राजेश उर्फ चेला चौधरी निवासी कांचघर के साथ बाइक के साथ पकड़ा गया।

पूछताछ में साथी के साथ मिलकर कुबेर विला स्थित एक घर में चोरी करना स्वीकार करते हुये उक्त मोटर साईकिल को भी थाना माढोताल अंतर्गत चोरी करना बताया। इसके साथ ही माढोताल में अन्य स्थानो पर भी सूने मकानो में चोरी करना स्वीकर किया है। जिनके कब्जे से जेवरात, बाइक जब्त कर ली गई है। पत्रकारवार्ता में नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल भगत सिंह गौठरिया,  माढोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे उपस्थित रहे।
चार दर्जन से अधिक अपराध दर्ज
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी भागवत उर्फ गुड्डू चौधरी शातिर नकबजन है जिसके खिलाफ पूर्व से  4 दर्जन से अधिक अपराध नकबजनी, वाहन चोरी आदि एवं राजेश उर्फ चेला के विरूद्ध हत्या का प्रयास, नकबजनी, आम्र्स एक्ट, घर मे घुसकर मारपीट आदि के लगभग 2 दर्जन अपराध दर्ज है।

Next Post

कांग्रेसियों ने सिर पर पोटली रख किया प्रदर्शन

Wed Mar 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल:आज विधानसभा की कार्यवाही शुरु होने से पहले प्रतिपक्ष कांग्रेस के सदस्यों ने विधानसभा में सदन के बाहर हाथों में खराब हुई फसल और सिर पर पोटली रख कर प्रदर्शन किया। वह किसानों की समस्या की ओर […]

You May Like

मनोरंजन