फरवरी महीने में अचानक तापमान बढऩे से प्रभावित होगी गेंहू की फसल

दिन का अधिकतम तापमान पहुंचा 30 डिग्री, जिले में गेंहू की बोनी इस बार हुई लेट, उत्पादन घटेगा

नवभारत न्यूज

रीवा, 18 फरवरी, इस बार कड़ाके की ठंड नही पड़ी, उम्मीद है कि भीषण गर्मी होगी. जनवरी में ही अचानक ठंडी का असर कम हो गया और फरवरी में एसी, पंखा चलाना पड़ रहा है. अचानक पिछले एक सप्ताह से तेज धूप के साथ गर्मी शुरू हो गई, जिसे गेंहू की फसल के लिये अच्छा नही माना जा रहा है. कृषि वैज्ञानिको का मानना है कि 25 डिग्री से ऊपर तापमान पहुंच गया है. जिससे गेंहू का उत्पादन प्रभावित होगा, जबकि अन्य फसलो को कोई दिक्कत नही है.

उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षो से तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है. फरवरी के महीने में अच्छी ठंड पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नही है. 30 डिग्री तापमान दिन का पहुंच गया है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. दिन में तेज धूप के साथ गर्मी शुरू हो गई है, लोग पंखा, कूलर और एसी का उपयोग शुरू कर दिये है. उधर बिजली विभाग भी अपनी तैयारी में जुट गया है, तेजी से बिजली की खपत के साथ डिमांड बढ़ गई है. फसलो के लिहाज से तापमान सही नही है. पिछले एक सप्ताह से तेज गर्मी पड़ रही है, सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री के ऊपर रहा और चुभने वाली धूप रही. इस बार किसानो ने गेंहू की बोनी विलम्ब से की है. अधिकांश गेंहू की फसल में अभी बाली नही आई है, जिस तरह से तापमान तेजी से बढ़ रहा है उससे गेंहू के पौधे विकसित नही होगे और जल्दी बाली आयेगी इससे उत्पादन प्रभावित होगा. किसानो ने जितनी मेहनत की है उस अनुरूप उत्पादन उसे नही मिलेगा. किसान भी बदलते मौसम को लेकर बेहद चिंतित और परेशान है. रात मे भी ठंड कम हो गई है और लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. फरवरी के अंत से तापमान 28 से 30 डिग्री पहुंचता है लेकिन अभी से ही 30 डिग्री तापमान पहुंच गया है जो नुकसान दायक है. इस समय गेंहू की फसल के लिहाज से 25 डिग्री के अंदर दिन का अधिकतम तापमान होना चाहिये. चना, अलसी, मसूर और सरसो की फसल लगभग तैयार हो चुकी है, इन्हे इस मौसम में कोई दिक्कत नही है.

गेंहू का उत्पादन प्रभावित होगा

कृषि महाविद्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा0 अखिलेश कुमार ने बताया कि इस समय जो तापमान है वह बहुत ज्यादा है. इतना तापमान मध्य फरवरी में नही होना चाहिये. गेंहू की फसल प्रभावित होगी, उत्पादन कम होगा. जिन किसानो ने पहले बोनी कर दी थी और बाल आ गयी है वह ज्यादा प्रभावित नही होगा. इस समय गेंहू के लिये 25 डिग्री के अंदर तापमान होना चाहिये पर 29 से 30 डिग्री तापमान पहुंच गया है. जिसे ज्यादा अच्छा नही माना जा सकता. अन्य फसलो को कोई दिक्कत नही है.

Next Post

सोशल मीडिया पर फैली अश्लीलता को रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर /सोशल मीडिया पर फैली अश्लीलता को रोकने के संबंध में बैजल कोठी मुरार निवासी अनिल बनवारिया द्वारा अधिवक्ता अवधेश सिंह भदोरिया के माध्यम से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट खंडपीठ ग्वालियर में एक जनहित याचिका दायर की […]

You May Like

मनोरंजन