संदिग्ध हालात में मिला शव, हत्या की आशंका

उमरिया: जिले के पाली वन परिक्षेत्र के बरम टोला बीट के घने जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव के अलग-अलग हिस्सों में बंटे होने पाए जाने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है।पाली वन परिक्षेत्र के रेंजर सचिन कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें बरम टोला बीट में एक शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि शव क्षत-विक्षत हालत में है। घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं । प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी किसी नतीजे पर पहुंचने से इनकार किया है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने जंगल के आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि देखी हो तो तुरंत सूचना दें।
फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम मिलकर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।वही प्रभारी थाना प्रभारी विजय सेन ने बताया कि बरम टोला के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव बहुत पुराना है बाघ की घसीटने के निशान हैं बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Next Post

सैनिकों के कल्याण के लिए खुल कर योगदान दें : राजनाथ

Mon Mar 3 , 2025
नयी दिल्ली 03 मार्च (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए पूरे दिल से योगदान देने का आह्वान करते हुए इसे प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य बताया है। श्री सिंह ने सोमवार को यहां सशस्त्र सेना झंडा दिवस कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व […]

You May Like