ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत 

भोपाल, 6 अक्टूबर. शाहपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है. इधर ऐशबाग इलाके में एक व्यक्ति की ट्रेन से टकरा कर मौत हो गई. वह पटरी पार करते समय हादसे का शिकार हुआ है. पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक नितेश सिकरवार (28) मूलत: ग्वालिय का रहने वाला है. फिलहाल वह ईश्वगर बस्ती शाहपुरा में रहता था और प्रायवेट जॉब करता था. बीती रात करीब एक बजे स्टेशन मास्टर ने रेलवे लाइन शाहपुरा के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का शव बरामद हुआ. मृतक के दोस्त ने उसकी पहचान की. दोस्त ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों नितेश की नौकरी छूट गई थी, जिसके बाद से वह काफी तनाव में था. अनुमान है कि इसी कारण उसने खुदकुशी की होगी. हालांकि घटना के सही कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा. इधर ऐशबाग इलाके में शनिवार की शाम करीब छह बजे एक व्यक्ति ट्रेन से टकराकर घायल हो गया. उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अफसर अली (47) निवासी जहांगीराबाद के रूप में की गई है. वह बैलून बेचने का काम करता था. अनुमान है कि पटरी पार करते समय वह हादसे का शिकार हुआ होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Post

नवरात्रि पर्व पर स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी करने वालों को दी गई चेतावनी 

Sun Oct 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली/बेहरी। बेहरी धावड़िया सड़क मार्ग गुनेरी नदी के किनारे स्थानीय रह वासियों द्वारा बड़े पैमाने पर खराब लहसुन प्याज और अन्य कचरे और गंदगी से खेड़ापति मंदिर जाने का मार्ग गंदा कर रखा है। मंदिर दर्शन […]

You May Like