नवरात्रि पर्व पर स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी करने वालों को दी गई चेतावनी 

नवभारत

बागली/बेहरी। बेहरी धावड़िया सड़क मार्ग गुनेरी नदी के किनारे स्थानीय रह वासियों द्वारा बड़े पैमाने पर खराब लहसुन प्याज और अन्य कचरे और गंदगी से खेड़ापति मंदिर जाने का मार्ग गंदा कर रखा है। मंदिर दर्शन करने जाते समय गंदगी के पास से गुजरने की वजह से श्रद्धालुओं को बदबू का सामना करना पड़ता है ।गंदगी के ढेर के कारण गांव में से निकलने वाला गंदी नाली का पानी भी सड़क पर फैल जाता है। इसके चलते मंदिर परिसर के आसपास श्रद्धालुओं को गंदगी का सामना करना पड़ता है। रविवार को सरपंच द्वारा स्वयं विवेक से फैसला लेकर जेसीबी मशीन से तमाम गंदगी को साफ करवाते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है ।कि यदि अब नदी किनारे और मंदिर परिसर के सामने तथा गांव में भी घरों से निकलने वाला कचरा अवस्थित रूप से इधर-उधर फेंकने के अलावा कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करता हुआ दिखाई दिया तो उस पर पंचायत द्वारा कड़ी कार्रवाई होगी। साथ में पंचायत की सुविधाओं का लाभ भी उससे ले लिया जाएगा सरपंच की इस पहल का स्वागत सभी ग्राम वासियों ने करते हुए कहा कि वर्तमान में नवरात्रि पर्व चल रहा है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में सुबह शाम मंदिर दर्शन करने जाते हैं। कुछ श्रद्धालु नंगे पैर जाते हैं ।ऐसे में सड़के साफ होना बेहद जरूरी है। सरपंच ने बताया कि कचरा एकत्रित करने के लिए कचरा (ठेल)घर भी बनाया गया है। यदि नागरिक चाहे तो समझदारी से काम लेते हुए उक्त कचरे को कचरा कंपोज बॉक्स में डालकर जागरूकता का परिचय दें।

Next Post

राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई।

Sun Oct 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा पठार में हुई कार्रवाई।   गुजरात एटीएस, दिल्ली एटीएस और दिल्ली एनसीबी ने राजधानी में स्थित एक निजी फैक्ट्री पर मारा छापा।   प्लॉट नंबर 63 कटारा हिल्स स्थित निजी फैक्ट्री में मारा गया […]

You May Like