नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी का आगमन प्रदेश के लिए होगा मंगलकारी

भोपाल, 08 अप्रैल  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल नवरात्रि और विक्रम संवत 2081 पिंगला संवत्सर प्रारंभ होने की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन प्रदेश के लिए मंगलकारी होगा।

डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि कल प्रधानमंत्री नए वर्ष की शुरुआत में बालाघाट में सभा लेने वाले हैं। मध्यप्रदेश की धरती पर उनका अभिनंदन है। नवरात्रि का पहला दिन प्रधानमंत्री के आगमन के साथ मध्यप्रदेश के लिए मंगलकारी होगा।

उन्होंने कहा कि विक्रम संवत 2081 को लेकर हमने निर्णय किया था कि ये अलग-अलग स्तर पर पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। इस वर्ष के कैलेंडर में विक्रम संवत को स्थान दिया है, ये हमारे प्राचीन गौरवशाली इतिहास का दिन है।

Next Post

आबकारी टीम ने जब्त की 50 लीटर अवैध मदिरा

Mon Apr 8 , 2024
निवाड़ी, 08 अप्रैल मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में आबकारी टीम ने दबिश देकर 50 लीटर अवैध मदिरा जब्त की है। आबकारी विभाग के सूत्रों ने आज बताया कि कल मुखबिर से मिली सूचना पर आबकारी टीम ने निवाड़ी और ग्राम चानावनी में दबिश देकर 50 लीटर देशी मदिरा एवं 500 […]

You May Like