मिट्टी के खिलौनों से हो रहा स्वागत
जबलपुर: वैसे तो शहर में हर जगह अवैध कब्जों की भरमार है और अब इस कड़ी में पुलिस थाने भी अछूते नहीं रहे हैं। त्रिपुरी चौक स्थित गढ़ा थाने के सामने बेतरतीब ढंग से गमले, मिट्टी के खिलौने बेचने वालो ने अपना हक जमा रखा है। इस थाने के सामने खड़े वाहन और ठेले टपरे वालों ने भी बहती गंगा में हाथ धोने का जिम्मा उठा रखा है। जिससे अतिक्रमण का जाल रोज फैलता जा रहा है, जिसके कारण लोगों को पैदल चलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में लोगों द्वारा शिकायत तो की जाती है लेकिन अधिकारी कोई जवाबी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।
वापिस जम जाते है
त्रिपुरी चौराहा शहर के अति व्यस्ततम चौराहे में शुमार है। जहां गढ़ा पुलिस थाना भी है। गौरतलब है कि पुलिस थाने के सामने गमले, मिट्टी के खिलौने बेचने वाले अतिक्रमण कर बैठे है, लेकिन पुलिस प्रशासनिक अधिकारी उस अतिक्रमण को हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण वहां पर बसों का इंतजार में खड़े होने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है। विगत कुछ माह पहले इन पर कार्रवाई की गई थी जिसके तुरंत बाद यह अतिक्रमणकारी वापस अपने स्थान पर काबिज हो गए थे। वहीं, ठेले टपरों के पास ही कुछ असामाजिक तत्व खुले में शराब पीते हैं, जिससे वहां पर खड़े होने वाली युवती, महिला और अन्य राहगीरों के लिए गलत माहौल बन जाता है। पुलिस थाने के सामने होने वाला अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटना चाहिए।
लागतार चलाई जा रही मुहिम
नवभारत द्वारा थाने के सामने अतिक्रमण को लेकर समय-समय पर खबरें प्रकाशित की जा रही हैं। जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा करवाई तो की जा रही है लेकिन वह विफल साबित हो रही है। यही नहीं बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़े करने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे वहां पर आने जाने वाले लोगों को दिक्कत न हो।
इनका कहना है
गढ़ा थाने के सामने सजी दुकानों पर फिर से कार्रवाई की जाएगी। त्योहार के चलते अभी सख्ती नहीं की गई थी।
डीपीएस चौहान, सीएसपी, गढ़ा