1.50 लाख का माल बरामद
भोपाल, 19 दिसंबर. हनुमानगंज पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1.50 लाख रुपये कीमत की 577 ग्राम अफीम जब्त की गई है. पकड़ा गया आरोपी मूलत: मंदसौर का रहने वाला है. फिलहाल वह गांधी नगर इलाके में रह रहा था. आरोपी अफीम की सप्लाई के लिए निकला था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि समानांतर रोड स्थित पान मंडी के पास मौजूद एक व्यक्ति काले रंग का पिट्ठू बैंग टांगकर घूम रहा है, जिसके बाद मादक पदार्थ हो सकता है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बताए गए हुलिए के संदेही को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल यादव (27) निवासी ग्राम डाबला गुर्जर, थाना श्यामगढ़ जिला मंदसौर हाल पता पंतजलि परिसर थाना गांधीनगर भोपाल बताया. उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर अंदर पोलीथीन में कत्थई रंग का पदार्थ मिला, जिसकी पहचान अफीम के रूप में की गई. वजन करने पर उक्त अफीम 577 ग्राम निकली, जिसका बाजार मूल्य 1.50 लाख रुपए बताया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया, एसआई अमित भदौरिया, विवेक शर्मा, हेड कांस्टेबल प्रवीण ठाकुर, आरक्षक अजय तिवारी, आशीष वर्मा और आकाश श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही है.