ग्वालियर:शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है कि अब नए रोपवे के लिए टेंडर जारी हो गया है। इसके लिए 127.32 करोड़ रुपए का एस्टीमेट रखा गया है। यह टेंडर 17 फरवरी को खोले जाएंगे उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टेंडर खोलने के बाद जिस कंपनी को यह काम मिलेगा उसे 24 महीने पूरा करके टेना होगा। इस परियोजना का पूरा काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सहयोगी संस्था नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी देख रही है।
रोपवे के इस नए प्रोजेक्ट में लोअर टर्मिनल तो जू के पास पुरानी जगह पर ही रखा गया है लेकिन अपर टर्मिनल की साइड और उसे वहां तक पहुंचाने का रास्ता बदल दिया है। पहले अपर टर्मिनल सिंधिया स्कूल के पीछे बनाया जा रहा था लेकिन अब नया टर्मिनल उरवाई गेट से किले पर पहुंचने वाले रास्ते के पास में बनाया जाएगा। पहले रोपवे की ट्रॉली गांधी उद्यान के ऊपर होती हुई किले तक जा रही थी। नए प्लान में रोपवे की ट्रॉली अब खेड़ापति कॉलोनी, गोपाचल पर्वत और सिंधिया स्कूल के ऊपर से होती हुई अपर टर्मिनल तक पहुंचेगी। इसके रास्ते का पूरा सर्वे कर लिया गया है।रोप वे बनाने के लिए पहले जिस कंपनी द्वारा काम किया जा रहा था उसके लिए लोअर और अपर टर्मिनल के अलावा तीन पिलर का डिजाइन तैयार किया गया था। लेकिन अब नए डिजाइन में लोअर और अपर टर्मिनल के अलावा 8 पिलर के माध्यम से इसको संचालित किया जाएगा।