खरगे, राहुल, प्रियंका ने जयंती पर आदि कवि वाल्मीकि को किया नमन

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आदि कवि वाल्मीकि की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि को नमन किया है।

 

श्री खरगे ने कहा, “महान धर्मग्रंथ रामायण के रचयिता, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। सत्य, संयम, साहस, स्नेह, सदभाव, समानता और सौहार्द के संदेशवाहक, महर्षि वाल्मीकि जी की रचनाएं हमें तप, त्याग, प्रेम एवं निरंतर कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देती हैं एवं सामाजिक न्याय व दीनहीन के पक्ष में खड़े होने की शिक्षा देती हैं।”

 

श्री गांधी ने कहा, “महाकाव्य रामायण के रचनाकार, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं। आज सुबह इस सुअवसर पर दिल्ली में वाल्मीकि मंदिर में दर्शन किए। इस परिसर में महात्मा गांधी जी ने वाल्मीकि समाज के साथ काफी वक्त बिताया था – बापू निवास में कुछ समय रुककर प्रेरणा प्राप्त की। मानवता को प्रेम और करुणा युक्त सत्य, न्याय और समरसता का मार्ग दिखाने वाले महान तपस्वी महर्षि वाल्मीकि जी को शत् शत् नमन।”

 

श्रीमती वाड्रा ने कहा, “महान धर्मग्रंथ रामायण के रचनाकार, सामाजिक बदलाव और बराबरी के प्रतीक आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। एक घायल पक्षी के प्रति उपजी करुणा से प्रेरित होकर महाकाव्य रचने वाले महर्षि वाल्मीकि जी ने दया, करुणा और अहिंसा का संदेश दिया। उनका जीवन संदेश भारतीय संस्कृति का आधार है जिससे करोड़ों लोग प्रेरणा लेते हैं।”

Next Post

स्टेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच का पद छोड़ा

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 17 अक्टूबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के गेंदबाजी कोच का पद छोड़ दिया हैं।   स्टेन ने सोशल मीडिया मंच […]

You May Like

मनोरंजन