नवभारत
बागली। मंगलवार को पूरे भारतवर्ष में दीपावली का आगाज धनतेरस पर्व मनाया गया बागली में भी सनातन परिवार से जुड़े घरोंमें लक्ष्मी पूजन के साथ कुबेर यंत्र की पूजा की गई बच्चों ने इस अवसर पर आतिशबाजी करते हुए पर्व को उल्लास से मनाया पंडित नरेंद्र वैष्णव ने बताया कि इस बार तिथियों के आगे पीछे होने से भ्रम की स्थिति बनी हुई है ।हालांकि धनतेरस पर्व सभी दूर मंगलवार को ही मनाया गया है। दीपावली पर्व को लेकर दो दिन की असमंजस स्थित है। जो भी हो लेकिन पर्व को लेकर इस बार अति उत्साह है। इस बार दीपावली में लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ भगवान राम की पूजा भी प्रत्येक घरों में की जाएगी। बागली विधायक मुरली भंवरा ने क्षेत्र के सभी लोगों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए कहा है ।कि यह पर्व हिंदू धर्म के पवित्र त्योहार में शामिल है इसे उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। धनतेरस पर वो पर बाजार में जमकर खरीदी हुई वाहनों के साथ बर्तन और जेवरात भी लोगों ने खरीदे।