सामूहिक दुष्कर्म को लेकर कांग्रेस ने बोला हल्ला, धरना देकर सौंपा ज्ञापन

नवभारत न्यूज

रीवा, 28 अक्टूबर, गुढ़ थाना क्षेत्र में हुए सामूहिक गैंगरेप और जिले में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री सहित बढ़ते अपराध और बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोला. स्थानीय सिरमौर चौराहे के पास धरना सत्याग्रह कर आईजी को चार सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा. धरना के दौरान कांग्रेसियो ने प्रदेश सरकार और प्रशासन पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि अवैध रूप से मादक एवं कोरेक्स जैसे नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री एवं पैकारी को यदि प्रदेश की भाजपा सरकार रोकवा दे तो आए दिन बढ़ते अपराधों एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सकता हैं. किन्तु प्रदेश की भाजपा सरकार इसे रोकने मे पूर्णत: असफल रही है. उन्होने कहा कि आज भी हमारे यहां के हजारों मरीज नागपुर या दूसरे नगरों मे जाने के लिए मजबूर है, श्री शर्मा ने कहा कि नशीले पदार्थो की बिक्री पर जब तक रोक नहीं लगायी जाती तब तक कांग्रेस पार्टी अपना संघर्ष निरंतर जारी रखेगी. 31 अक्टूबर को इस वर्ष महिलाओं के सम्मान एवं युवाओं के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा दीपावली न मनाने का निर्णय लिया हैं. धरना सत्याग्रह को पूर्व सांसद राजमणि पटेल, विधायक सेमरिया अभय मिश्रा, रीवा महापौर अभय मिश्रा, पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, गुरूमीत सिंह मंगू, कविता पाण्डेय, गिरीश सिंह, कुवंर सिंह, वसीम रजा, अनिल मिश्रा, लोकसभा प्रत्याशी नीलम मिश्रा, शीला त्यागी, रमाशंकर सिंह पटेल, महेन्द्र उपाध्याय, रफीक अंसारी, धनेन्द्र सिंह बघेल, अशोक पटेल झब्बू, विनोद शर्मा आदि कांग्रेस नेताओं ने सम्बोधित किया. कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के संगठन मंत्री रवि तिवारी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन शहर अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल ने संबोधित किया. इसके पश्चात् जुलूस इंजी. राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस महानिरीक्षक संभाग रीवा के कार्यालय पहुचकर उन्हे सम्बोधित 04 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंप कर उनके शीघ्र निराकरण करने की मांग की.

कांग्रेस जांच समिति की महिलाएं पहुंची घटना स्थल पर

गुढ़ में हुए गैंगरेप को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा जांच समिति बनाई गई है. जिसमें प्रदेश महासचिव कविता पांडे, वरिष्ठ पार्षद रमा दुबे, वरिष्ठ नेत्री नीलम सिंह परिहार, वरिष्ठ नेत्री तारा त्रिपाठी, वरिष्ठ नेत्री सीमा सिंह जरहा, को पांच सदस्यीय समिति की टीम बनाकर घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए पीडि़त एवं पीडि़त परिवार से मिलकर वस्तु स्थिति से प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं. जिसको लेकर के संयुक्त टीम ने भैरव बाबा पहाड़ी का निरीक्षण किया एवं गंगा जल से शुद्धिकरण भी किया गया. घटनास्थल पर प्रदेश महामंत्री कविता पांडे, पूर्व विधायक प्रदेश महामंत्री विद्यावती पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बबीता साकेत, वरिष्ठ नेत्री सीमा सिंह, वरिष्ठ नेत्री तारा त्रिपाठी, वरिष्ठ नेत्र नीलम सिंह परिहार, सारिका चौरसिया मौजूद रही.

गैंगरेप के खिलाफ आप पार्टी का ज्ञापन

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एड0 राजीव सिंह परिहार शेरा के नेतृत्व मे थाना गुढ़, जिला रीवा स्थित भैरवनाथ बाबा से करीब 02 कि.मी. की दूरी पर हुये सामुहिक दुष्कर्म के विरोध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया. ज्ञापन पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि उपरोक्त घटना सम्पूर्ण मानवता, इंसानियत के लिये दुर्भाग्यपूर्ण व कल्क स्वरुप है जो आये दिन जिला, प्रदेश को कलंकित कर रही है. सौपे गये छ: सूत्री ज्ञापन मे मांग की गई कि उपरोक्त सभी दोषियो पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर शीघ्र उचित कठोर से कठोरत्म सजा की कार्यवाही की जायें. जिला पुलिस कप्तान का तत्काल परिवर्तन किया जायें. जिले के सभी देव, पर्यटक स्थलो में पुलिस व्यवस्था (चौकी) सुनिश्चित की जायें. उपरोक्त कुकर्मों का मुख्य कारण है नशा, सभी अबैध नशा (कोरेक्स, कफ सिरप, गोली, दबाईयो) पर पूर्णत: प्रतिबंध पर कठोरता से पालक को सुनिश्चित किया जायें. ज्ञापन पत्र सौपने वालों मे पूर्णानंद तिवारी, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, रवि मिश्रा, बृजलाल कुशवाहा, सुधांशु द्विवेदी, हरिशंकर कुशवाहा, कृष्ण कुमार कोल, बृजगोपाल मिश्रा, महेन्द्र वर्मा, मान बहादुर सिंह, कमलेश, नीलेश, नारायण, प्रथम सोंधिया, आशा त्रिपाठी, नितिन तिवारी, राजेश दुबे, रवि पाण्डेय, अनिल वर्मा, दीपक उपाध्याय, राकेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहें.

Next Post

दीपावली नजदीक आते ही अवैध उत्खनन को लेकर खनिज विभाग की टूटी नींद

Mon Oct 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 28 अक्टूबर, अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर सख्त कार्यवाही के निर्देश रीवा कमिश्नर ने दिये है. कई बार बैठक में निर्देश के बावजूद खनिज विभाग की टीम धरपकड़ की कार्यवाही की और अब […]

You May Like