उर्वरक का अवैध भंडारण पकड़ाया, गोदाम सील

उपार्जन केंद्रों में छापेमारी,

 जबलपुर ग्रीष्मकॉलीन मूँग और उड़द के उपार्जन केंद्रों में कृषि अधिकारियों ने शनिवार को छापेमारी की। शहपुरा तहसील के अंतर्गत खमदेही चौराहा स्थित एक गोदाम उर्वरक का अवैध भंडारण मिला। जिसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पाटन तहसील के तीन मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के बाद उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी एवं सहायक संचालक कृषि अमित पांडे का दल जब शहपुरा विकासखंड के पारस वेयरहाउस जा रहा था, उसी समय उन्हें खमदेही चौराहे पर एक गोदाम में भारी मात्रा में यूरिया और डीएपी रखा दिखाई दिया। इन अधिकारीयों द्वारा रूककर जानकारी चाही गयी की यह खाद कहाँ से आई है और किसकी है। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा इसे घन्सोर सोसाइटी एवं पाटन समिति से किसानों द्वारा लाना बताया गया। अधिकारियों द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर मौके पर मौजूद लोगों में से कोई भी इससे सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
लौट कर आए अधिकारी तो मिला ताला
अधिकारियों ने इन लोगों से पारस वेयरहाउस का निरीक्षण कर उनके वापस आने पर  दस्तावेज लाकर दिखाने कहा, तब तक क्षेत्रीय उर्वरक निरीक्षक मेघा अग्रवाल को भी मौके पर ही उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये। पारस वेयर हाउस का निरीक्षण के लिये रवाना होते ही गोदाम पर उपस्थित लोगों द्वारा मोबाइल फोन पर अपनी बात बदलते हुये कृषि अधिकारियों को बताया कि यह खाद डबल लॉक केंद्र शहपुरा से लायी गयी है। पारस वेयर हाउस का निरीक्षण कर जब  अधिकारीयों का दल वापस पहुंचा तब तक सभी लोग गोदाम में ताला लगाकर चले गये ।
भारी मात्रा में होता है खाद का विक्रय
अधिकारीयों द्वारा आसपास के राहगीरों से जानकारी ली गयी तो बताया गया कि यहाँ से खाद का भारी मात्रा में विक्रय किया जाता है । राहगीरों द्वारा दी गई जानकारियों के आधार पर गोदाम में रखी खाद को प्रथम दृष्टया संदेहास्पद पाकर अधिकारियों के आदेश पर क्षेत्रीय उर्वरक निरीक्षक मेघा अग्रवाल द्वारा गोदाम को सील कर दिया गया और नोटिस चस्पा कर खाद से सम्बंधित दस्तावेज कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शहपुरा में प्रस्तुत करने निर्देश दिये गये ।
रुद्राक्ष और पारस वेयरहाउस में अमानक रखी मूंग किसानों को लौटाई
उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी एवं सहायक संचालक कृषि अमित पांडे ने शनिवार को पाटन तहसील के तीन मूंग उपार्जन केन्द्रों ठाकुर वेयरहाउस मुर्रई, शिव शिवा वेयरहाउस पाटन एवं रुद्रांत वेयरहाउस कटंगी का तथा शहपुरा तहसील में पारस वेयर हाउस शहपुरा का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान रुद्राक्ष वेयर हाउस में नॉन एफएक्यू मूँग का एक लॉट जाने पर सर्वेयर ने अधिकारियों की उपस्थिति में ही किसान को वापस ले जाने कहा । इसी प्रकार पारस वेयर हाउस में  ही लाये गये नॉन एफएक्यू मूँग के एक लॉट को संबंधित किसान को वापस करने के निर्देश दिये गये।

Next Post

शाम छह बजे बांध के चार गेट और खोले जायेंगे

Sun Aug 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बरगी बांध अपडेट   सत्रह गेट से छोड़ा जायेगा 1.77 लाख क्युसेक पानी जबलपुर: रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुये परियोजना प्रशासन ने आज रविवार 4 अगस्त […]

You May Like

मनोरंजन