मिनीट्रक लेकर गायब हुआ ड्रायवर गिरफ्तार 

कापर वायर समेत 8 लाख का माल बरामद

भोपाल, 27 सितंबर. अशोका गार्डन पुलिस ने कापर वायर से लदा मिनीट्रक लेकर गायब हुए ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मिनीट्रक और माल समेत कुल 8 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार फाच्र्यून परिसर होशंगाबाद रोड निवासी जितेंद्र चतुर्वेदी (54) व्यवसायी हैं. वह हेल्थ एयर कूलिंग सिस्टम प्रायवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी चलाते हैं. उनकी कंपनी का कार्यालय होशंगाबाद रोड स्थित नारायण नगर में है. पिछले महीने 22 अगस्त तो उन्होंने रवि अहिरवार पुत्र करण सिंह अहिरवार (29) निवासी जैसी नगर जिला सागर को अपने यहां ड्रायवर रखा था. उन्होंने उसे अपना लोडिंग वाहन महिंद्रा मैक्सीट्रक चलाने के लिए दिया था. बीती पांच सितंबर को जितेंद्र ने उसे लोडिंग वाहन लेकर एबीसी कोचिंग के सामने अशोका गार्डन स्थित कूल रेफ्रीजरेटर शाप पर भेजा था. इस शाप से जितेंद्र ने 250 किलोग्राम कापर वायर खरीदा था, जिसे लोडिंग वाहन में लादकर ड्रायवर को कार्यालय लेकर आना था. रवि उक्त दुकान पर पहुंचा और उसने माल लोड किया, लेकिन कार्यालय पहुंचने के बजाए माल और लोडिंग वाहन लेकर गायब हो गया. जितेंद्र ने जब उसे फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विचआफ मिला. उसके बाद उन्होंने थाने जाकर ड्रायवर के खिलाफ केस दर्ज कराया था. तकनीकी जांच के बाद पकड़ाया आरोपी मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन निकाली. पिछले दिनों उसे लोडिंग वाहन के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि कापर वायर उसने अपने घर सागर में छिपाकर रखा है. उसके बाद पुलिस टीम सागर पहुंची और माल जब्त कर लिया. आरोपी रवि अहिरवार के खिलाफ सागर के गोपालगंज, जैसी नगर और कैंट थाने में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. जब्त हुए माल की कुल कीमत आठ लाख रुपये बताई गई है.

Next Post

86 लाख की धोखाधड़ी में 3 गिरफ्तार 

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बल्क ट्रेडिंग- इन्वेस्टमेंट के नाम पर करते थे ठगी बड़ी संख्या में एटीएम, चैकबुक और मोबाइल जब्त भोपाल, 27 सितंबर. मोतीलाल ओसवाल पीएमएस की फर्जी वेबसाइट बनाकर बल्क ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर 86 लाख की […]

You May Like