लीमा (वार्ता) पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित चार दिवसीय विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप 2024 में 43 भारतीय एथलीट स्पर्धा करेंगे।
28 से 31 अगस्त तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 23 पुरुष और 20 महिलाएं सहित कुल 43 भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस वर्ष अप्रैल में दुबई में आयोजित एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सभी सात स्वर्ण पदक विजेता लीमा 2024 में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
मौजूदा एशियाई अंडर-20 चैंपियन दीपांशु शर्मा (भाला फेंक), अनुराग सिंह कलेर (शॉट पुट) और रणवीर सिंह (3000 मीटर स्टीपलचेज) लीमा में भारत के कुछ शीर्ष चुनौती देने वालों में से हैं।
एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत के पहले रजत पदक विजेता बापी हांसदा इस साल जून के बाद से अपनी पहली प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता में दौड़ लगाएंगे। हांसदा पुरुषों की 4 गुणा400 मीटर रिले रेस और पुरुषों की 400 मीटर में हिस्सा लेंगे।
एशियाई अंडर-20 चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता रितिक और रोहन यादव क्रमशः डिस्कस थ्रो और भाला फेंक स्पर्धा में भाग लेंगे।