जहीर खान बने लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर

कोलकाता, (वार्ता) भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान मार्गदर्शक (मेंटर) के रूप में लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) से जुड़ गए।

बुधवार को कोलकाता स्थित आरपीएसजी ग्रुप के मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ग्रुप के चेयरमैन और एलएसजी फ्रेंचाइजी के मालिक डॉ. संजीव गोयनका ने यह घोषणा की। इस मौके पर जहीर खान ने कहा कि वह एलएसजी टीम का मार्गदर्शन करने के साथ ही गेंदबाजी कोचिंग की कमी भी पूरी करेंगे।

डॉ. गोयनका ने कहा कि जहीर खान के साथ एलएसजी के खिलाड़ी आईपीएल के अगले सीजन में मजबूत वापसी करेंगे। टीम के बैकरूम स्टाफ में उनका शामिल होना एक नई गतिशीलता लाता है, क्योंकि वह मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ ही मजबूत कोचिंग टीम के साथ जुड़े हैं। इस टीम में लांस क्लूजनर, एडम वोग्स, व जोंटी रोड्स शामिल हैं।

जहीर ने कहा कि आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स का सफर महज तीन साल का रहा है, इसमें दो बार टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाकर प्रतिद्वंदियों को कड़ी चुनौती दी। अब टीम को आगे कैसे ले जाना है, इस बाबत प्रयास किए जाएंगे। जहीर ने कहा कि उन्हें लखनऊ आए हुए काफी अरसा हो गया है। अब लखनऊ से विशेष जुड़ाव हो गया है तो जल्द ही वह लखनऊ आएंगे।

आरपीएसजी ग्रुप के वाइस चेयरमैन शाश्वत गोयनका ने लखनऊ सुपर जाइंट्स में शामिल होने के लिए जहीर खान का स्वागत किया और कहा कि उनके आने से आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियों के लिए खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी।

Next Post

श्रीमद रामायण में मां सीता का किरदार निभाकर बहुत कुछ सीखने को मिला : प्राची बंसल

Thu Aug 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) सोनी सब के सीरियल श्रीमद् रामायण में मां सीता का किरदार निभाने वाली प्राची बसंल ने कहा कि मां सीता का किरदार निभकार उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। प्राची बंसल ने कहा, मैं […]

You May Like