शासकीय अस्पतालों के सीसीटीवी कैमरें पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़े जाएं

सुरक्षा संबंधी प्रबंधों की समिति की बैठक में संभागायुक्त ने दिये निर्देश
संभागायुक्त, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर ने किया एमवाय का निरीक्षण

इंदौर: संभागायुक्त दीपक सिंह,पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण ने एमवाय अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था, एमरजेंसी वार्ड, उपचार कक्ष, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, डॉक्टर्स एवं स्टूडेंट ड्यूटी रूम सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण के पश्चात इंदौर स्थित विभिन्न शासकीय अस्पतालों में सुरक्षा संबंधी प्रबंधों की समिति की बैठक ली.

बैठक में संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि एमवाय सहित अन्य अस्पतालों में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाये जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की मॉनिटरिंग और बेहतर तरीके से हो सकें तथा आकस्मिक स्थिति होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. उन्होंने ने सीसीटीवी कैमरों का ऑडिट कराये जाने के निर्देश दिये. बैठक में उन्होंने एमवाय, एमटीएच, आई हॉस्पिटल, बाणगंगा स्थित मानसिक चिकित्सालय सहित अन्य शासकीय चिकित्सालयों में सुरक्षा प्रबंधों और व्यवस्थाओं पर चर्चा की.संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि सीसीटीवी सर्विलेंस को सशक्त करते हुए माइक एड्रेस सिस्टम को बेहतर किया जाये. उन्होंने निर्देश दिये कि हॉस्पिटल केम्पस में रोशनी हेतु स्ट्रीट लाइट के बेहतर प्रबंध किये जाये. अस्पताल परिसर में तैनात निजी सुरक्षा बलों को शोल्डर कैमरे उपलब्ध कराये जाये. ब्रेथ एनालइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.
सुरक्षा प्रबंधों की मॉक ड्रिल करें
बैठक में पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने अस्पतालों में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों में सुरक्षा प्रबंधों की मॉकड्रील की जाये. कलेक्टर आशीष सिंह ने अस्पताल परिसरों में बॉउंड्रीवाल निर्माण एवं जीर्णशीर्ण भवनों को तत्काल हटाने संबंधी आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में विभिन्न शासकीय चिकित्सालयों के डॉक्टर्स ने बेहतर प्रबंधों, सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये. बैठक में एडिशनल सीपी अमित सिंह, डीसीपी हंसराज सिंह, डीन एमजीएम कॉलेज डॉ संजय दीक्षित, डॉ सुमीत शुक्ला सहित पीडब्लूडी, पीआईयू सहित विभिन्न अस्पतालों के अधीक्षक एवं चिकित्सकगण उपस्थित थे.

Next Post

छत से बरामद हुआ 20 लीटर पेट्रोल

Tue Sep 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: गढ़ा पुलिस ने गुरू कॉलोनी स्थित एक मकान  में छापेमारी की। सर्चिंग के दौरान छत से लापरवाही पूर्वक भण्डारण कर रखा हुआ 20 लीटर ज्वलनशील पदार्थ पैट्रोल जब्त किया गया। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार […]

You May Like