
जबलपुर। लार्डगंज निवासी एक कॉलेज छात्रा का हैकर ने व्हाटसएप हैक कर उसके दोस्तों को मैसेज किया जिसमें उसने लिखा कि मुझे पैसों की जरूरत है जब छात्रा के दोस्तों ने मैसेज देखा तो उन्होंने करीब साढ़े 24 हजार रूपए से अधिक की रकम ट्रांसफर कर दी इसकी जानकारी छात्रा को लगी तो मामला थाने तक पहुंच गया।
पुलिस के मुताबिक 21 वर्षिय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई वह कॉलेज में पढाई कर रही है उसके मोबाइल पर कॉल आया फोन करने वाले ने बताया कि मैं आपके कॉलेज से अमित सर बोल रहा हूॅ आपकी फीस पूरी जमा नहीं है तो उसने कहा कि मैने आवेदन दिया है कि मार्च तक पूरी फीस जमा कर दूंगी, फोन करने वाले ने कहा कि परीक्षा में दिक्कत हो जायेगी आपका आवेदन पत्र अपलोड हो जायेगा आपके पास वेरीफिकेशन कोड आयेगा वह बता दीजिये, तभी उसके मोबाइल पर ओटीपी आया तो उसने उक्त ओटीपी बता दिया जिसके बाद उसका व्हाटसएप हैक हो गया उसका व्हाटसएप हेक होने के बाद हैकर द्वारा उसके दोस्तों को उसके व्हाटसएप से मैसेज किया गया कि मुझे पैसों की जरूरत है और हेकर द्वारा दोस्तों को स्केनर भेजा गया जो दोस्त आयुष साहू ने अपने खाते से 2 हजार रूपये, अभिषेक चौधरी ने 18 हजार रूपये, दीपक विश्वकर्मा ने 2 हजार रूपये, दीपाली ने अपने भाई के खाते से 500 रूपये, स्वेता सिंह ने 2 हजार रूपये यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर किये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
