छात्रा का व्हाटसएप हैक कर दोस्तों से साढ़े 24 हजार करवाये ट्रांसफर

जबलपुर। लार्डगंज निवासी एक कॉलेज छात्रा का हैकर ने व्हाटसएप हैक कर उसके दोस्तों को मैसेज किया जिसमें उसने लिखा कि मुझे पैसों की जरूरत है जब छात्रा के दोस्तों ने मैसेज देखा तो उन्होंने करीब साढ़े 24 हजार रूपए से अधिक की रकम ट्रांसफर कर दी इसकी जानकारी छात्रा को लगी तो मामला थाने तक पहुंच गया।

पुलिस के मुताबिक 21 वर्षिय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई वह कॉलेज में पढाई कर रही है उसके मोबाइल पर कॉल आया फोन करने वाले ने बताया कि मैं आपके कॉलेज से अमित सर बोल रहा हूॅ आपकी फीस पूरी जमा नहीं है तो उसने कहा कि मैने आवेदन दिया है कि मार्च तक पूरी फीस जमा कर दूंगी, फोन करने वाले ने कहा कि परीक्षा में दिक्कत हो जायेगी आपका आवेदन पत्र अपलोड हो जायेगा आपके पास वेरीफिकेशन कोड आयेगा वह बता दीजिये, तभी उसके मोबाइल पर ओटीपी आया तो उसने उक्त ओटीपी बता दिया जिसके बाद उसका व्हाटसएप हैक हो गया उसका व्हाटसएप हेक होने के बाद हैकर द्वारा उसके दोस्तों को उसके व्हाटसएप से मैसेज किया गया कि मुझे पैसों की जरूरत है और हेकर द्वारा दोस्तों को स्केनर भेजा गया जो दोस्त आयुष साहू ने अपने खाते से 2 हजार रूपये, अभिषेक चौधरी ने 18 हजार रूपये, दीपक विश्वकर्मा ने 2 हजार रूपये, दीपाली ने अपने भाई के खाते से 500 रूपये, स्वेता सिंह ने 2 हजार रूपये यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर किये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Next Post

किसान को मिला 4.24 कैरेट उज्वल किस्म का बेशकीमती नायाब हीरा

Fri Feb 14 , 2025
पन्ना ब्यूरो बेशकीमती हीरों के लिए विश्व विख्यात पन्ना की धरती कब किसे मालामाल कर दे इसका अनुमान लगाना नामुमकिन है। ऐसा ही ग्राम गहरा निवासी ठाकुर प्रसाद यादव के साथ हुआ है। ठाकुर प्रसाद ने अपने साथी उमेश पाल के साथ मिल कर 1 साल पूर्व ग्राम सरकोहा में […]

You May Like