बुरहानपुर में 21 समितियों के 150 सदस्यों के नंबर फॉरेस्ट फायर सिस्टम से जुड़े, तत्काल जानकारी मिलेगी
नेपानगर। वन परिक्षेत्र नावरा में आयोजित संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सम्मेलन में एक पहल की गई है। वन विभाग ने सभी समिति अध्यक्षों और सदस्यों के मोबाइल नंबर फॉरेस्ट फायर मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़े हैं। जिससे जंगल में आग लगने की स्थिति में तत्काल सूचना और कार्रवाई संभव हो सकेगी।
सम्मेलन में 21 समितियों के तहत आने वाले 30 से अधिक गांवों से 150 से ज्यादा समिति सदस्य और सभी समिति अध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने आग बुझाने में प्रयोग की जाने वाली लीफ ब्लोअर मशीन का प्रैक्टिकल डेमो भी दिया। वन और वन्यजीवों की सुरक्षाए अतिक्रमण रोकने,अवैध कटाई पर नियंत्रण,वन्यप्राणी से होने वाली जन.धन हानि पर मुआवजाए तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए एकलव्य स्कॉलरशिप योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही सलाई और धावड़ा गोंद के संग्रहण और वर्षा ऋतु से पहले उपयोगी वृक्ष प्रजातियों के संरक्षण पर भी विचार.विमर्श किया गया। वनमंडल अधिकारी विद्याभूषण सिंह के निर्देशन में आयोजित इस सम्मेलन में घाघरला, घमनपुर, गोलखेड़ा, मझगांव, गोंडवाड़ी, हीरापुर, छिरवा समेत कई गांवों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वन विभाग और स्थानीय समुदाय के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करना था।