दीपावली नजदीक आते ही अवैध उत्खनन को लेकर खनिज विभाग की टूटी नींद

नवभारत न्यूज

रीवा, 28 अक्टूबर, अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर सख्त कार्यवाही के निर्देश रीवा कमिश्नर ने दिये है.

कई बार बैठक में निर्देश के बावजूद खनिज विभाग की टीम धरपकड़ की कार्यवाही की और अब दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही कार्यवाही शुरू कर दी गई है. सवाल यह उठता है कि अभी तक कार्यवाही क्यो नही की गई थी. टमस नदी में अवैध रेत के उत्खनन में लगी मशीन को पकड़ा गया. वही कई अन्य वाहनो को अवैध उत्खनन करते जप्त किया गया. खनिज विभाग द्वारा सुबह से लेकर रात्रि तक रीवा जिला अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर अवैध उत्खनन परिवहन पर कार्यवाही की गई. जिसमें सुबह तडक़े टमस नदी में रेत उत्खनन से सम्बंधित शिकायतो पर कार्यवाही कर ग्राम बेलगवा ईटाव में नदी के अंदर से रेत निकालने में प्रयुक्त 01 वोट मशीन को नदी के गहराई में ले जाकर पानी में विनिष्ट किया गया. खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए 01 हाइवा एमपी 17 एचएच 4353 ग्राम बैकुन्टपुर में जप्त कर पुलिस थाना में सुरक्षत्र खड़ा कराया गया. रात्रि में ग्राम बैजनाथ क्षेत्र मेसर्स अल्ट्राटेक माइंस को स्वीकृत क्षेत्र पर अवैधानिक रूप से खनिज का पत्थर का उत्खनन करते हुए 01 चैन माउंटेन/ पोकलेन मशीन 02 हाइवा एमपी 175 जेडई 1066, यपूी 64 ए 7767 उत्खनन करते पाए जाने पर जप्त किया गया. जप्त वाहनों को पास स्थित क्रेशर परिसर पर खड़ा कराया गया.

Next Post

यह चुनाव बेईमानों से निपटने का है चुनाव: यादव

Mon Oct 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रांची/भोपाल, 28 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने झारखंड से बेईमानी करने वालों नेताओं पर जमकर हमला करते हुए आज कहा कि यह चुनाव बेईमानों से निपटने का चुनाव है। डॉ यादव ने झारखण्ड […]

You May Like