शादीशुदा प्रेमिका की कुवॉरा प्रेमी निकला हत्यारा

मोरवा पुलिस ने अंधी हत्या की गुत्थी को सुलझाने का किया दावा, आरोपी यूपी सोनभद्र के शक्तिनगर से गिरफ्तार

सिंगरौली : मोरवा थाना क्षेत्र के परेवा नाला रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ियों में मिले महिला के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला की हत्या उसी के प्रेमी ने गर्दन मरोड़ कर पत्थर से सिर व चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचाते हुये हत्या कर लिया था। गोरबी चौकी पुलिस ने आरोपी को शक्तिनगर से गिरफ्तार कर अंधी हत्या गुत्थी का पर्दाफाश किया है।उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने आज रूस्तमजी सभागार में पत्रकारो को बताया कि 20 नवम्बर को महदेईया निवासी रीता विश्वकर्मा अपने घर से दोपहर के समय निकली हुई थी। तब से उसका पता नही चल पा रहा था।

इस दौरान 24 नवंबर को गोरबी पुलिस को सूचना मिली कि परेवा नाला के पास रेलवे ट्रेक से करीबन 30-40 मीटर दूर झाड़ियों में एक महिला की लाश मिली है। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर अज्ञात मृतिका के शव की पहचान ग्राम महदेईया की रीता विश्वकर्मा के रूप में हुई। इस संबंध में उसके पति बृजेन्द्र विश्वकर्मा के द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करा एवं पीएम रिपोर्ट व जांच में आये साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। एसपी ने आगे बताया कि पुलिस द्वारा अपनी विवेचना में महिला के घर से गुम होने के दिन से लगातार पतासाजी की जा रही थी व साइबर सेल की मदद से महिला के संपर्क में रहे व्यक्तियों की जानकारी ली गई।

जिसमें विवेचना के दौरान जानकारी मिली की रीता विश्वकर्मा का संपर्क शक्तिनगर निवासी प्रदीप कुमार साकेत से लगातार विगत एक वर्ष से बातचीत होती थी। प्रदीप से पूछतांछ पर महिला एवं प्रदीप का प्रेम प्रसंग की बात सामने आई। महिला प्रदीप कुमार के साथ एक साल से जुड़ी हुई थी। महिला अपने प्रेमी पर अपने साथ रहने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। पत्रकारवार्ता के दौरान एएसपी शिवकुमार वर्मा, एसडीओपी मोरवा केके पाण्डेय एवं मोरवा टीआई कपूर त्रिपाठी गोरबी चौकी प्रभारी भिपेन्द्र पाठक मौजूद रहे। वही उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी गोरबी भिपेन्द्र पाठक, सउनि सतीश दीक्षित, गुलराज सिंह, प्रआर राजकुमार, नरेन्द्र यादव, उमाकांत शुक्ला, आर विश्वजीत यादव के साथ साइबर सेल के सोबाल वर्मा एवं नंदकिशोर बागरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
पे्रमी से मिलने घर से निकली थी महिला
एसपी ने आगे बताया कि घटना दिनांक को भी महिला अपने घर से अपने प्रेमी से मिलने के लिये दोपहर को निकली जो बस स्टेंड मोरवा प्रदीप साकेत से मिली जो प्रदीप साकेत उसे औड़ी मंदिर अनपरा घुमाकर रेल्वे स्टेशन मोरवा के पास आया। बाद घटना स्थल के पास ले जाकर दोनों के बीच हुई बातचीत में महिला ने अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गई। इसी पर से प्रदीप ने उक्त महिला को गर्दन पकड़कर निचे गिरा दिया और पास ही पड़े पत्थर से सिर व चेहरे में गंभीर चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते इस मामले में एक-एक कड़ी को जोड़कर इस अंधी हत्या का खुलासा करने में सफलता पाई है। मामले के आरोपी प्रदीप कुमार को शक्तिनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Next Post

20 हजार की रिश्वत में सीईओ रंगे हाथों पकड़े

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हटा/दमोह: पटेरा जनपद सीईओ भूर सिंह रावत को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई से मंगलवार सुबह हड़कंप मच गया. सुबह-सुबह सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दमोह पटेरा पहुंचकर सीईओ […]

You May Like

मनोरंजन