सरदारपुर। अमझेरा के अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री कृष्ण रुक्मणि हरण स्थल अमका- झमका तीर्थ पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विभिन्न सौगात प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री के 25 अगस्त के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित आला अधिकारी अमझेरा पहुँचे। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभा स्थल, हेलीपेड एवं मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम मेघा पंवार, एसडीओपी आशुतोष पटेल, नायब तहसीलदार पंकज यादव, टी आई रविंद्र कुमार बारिया, पूर्व विधायक वेलसिह भूरिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल यादव, प्रकाश राठौ?, प्रवीण गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
5 माह में दूसरी बार पहुचेंगे मुख्यमंत्री -अमझेरा के वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत पंडित ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश का कार्यभार संभालते ही कहा था कि ‘ प्रदेश में जहाँ-जहाँ कृष्ण पहुँचे हैं, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित करेंगे’ मुख्यमंत्री की यह मंशा मूर्त रूप लेते हुए नजर आ रही है।
इसी के तहत मुख्यमंत्री 5 माह में दूसरी बार अमझेरा आने वाले है तथा यहां के ऐतिहासिक श्री कृष्ण रुक्मणि हरण स्थल पहुँचने वाले है। पिछली बार मुख्यमंत्री 2 मार्च को जब अमझेरा आएं थे तब भी वे श्री कृष्ण रुक्मणि हरण स्थल पहुंचे थे। हालांकि तब कम समय होने के कारण मुख्यमंत्री अमझेरा की जनता से रूबरू नही हो पाए थे। ऐसे में अब मुख्यमंत्री अमझेरा में सभा को भी संबोधित करेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव दसई या अमझेरा, तहसील की घोषणा भी कर सकते हैं सरदारपुर तहसील के सबसे बड़ी पंचायत दसई है जो कई वर्षों से तहसील बनाने के के लिए संघर्ष कर रहे हैं
9-9
000000000000000000000000000000000
सीएम दर्शन वंदन कर मुख्य कार्यक्रम में होंगे शामिल –
अमझेरा पहुँचे कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 25 अगस्त रविवार को अमझेरा में अमका झमका मंदिर पहुंचकर दर्शन-वंदन करेंगे। जिसके बाद वे पुलिस थाने के पीछे मैदान में जन्माष्टमी के अवसर पर संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजित किए रहे है मुख्य कार्यक्रम भगवान श्री कृष्ण पर आधारित भजन एवं रास लीला कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां मुख्यमंत्री अमझेरा सहित धार जिले को विभिन्न सौगात प्रदान कर सकते है