आज से लागू होगा नया कानून, पुलिस स्कूलों, कॉलेजों में युवाओं को करेगी जागरुक

खरगोन। एक जुलाई 2024 से नए कानून को लागू किया जा रहा है। जिसमें आमजन के अधिकारों व पुलिस को कुछ विशेष दायित्व इस कानून में दिए गए हैं। नए कानून के प्रचार- प्रसार करने के लिए पुलिस शहर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण और नए कानून का ज्ञान देने के लिए जागरुकता अभियान चलाएगी।

एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि नवीन आपराधिक कानून 2023 लागू हो रहे है, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए विवेचना अधिकारी प्रशिक्षित होकर कार्यवाही करेंगे तथा आमजन भी इस संबंध में जागरूक रहे, इसी को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक संस्थान एवं गणमान्य नागरिकों को पुलिस अधिकारियों द्वारा नवीन आपराधिक कानूनों के विभिन्न प्रावधानों के बारें में बैठक, कार्यशालाएं आयोजित कर जागरुक किया जाएगा। नए तीनों कानूनों के तहत जीरो एफआइआर, ऑनलाइन पुलिस शिकायत, इलेक्ट्रानिक माध्यमों से समन भेजना और घृणित अपराधों में क्राइम सीन की वीडियोग्राफी जरूरी जाएगी। इन कानूनों से सुलभ जांच और त्वरित न्याय का होगा अहम प्रविधान। नये कानून में डिजिटल साक्ष्य, फोरेंसिक साक्ष्यों के महत्व को बढ़ाया गया है एवं हर चीज की समय सीमा को निर्धारित किया गया है।

Next Post

जर्मनी के एसेन में प्रदर्शन के दौरान दो अधिकारी गंभीर रूप से हुए घायल

Sun Jun 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बर्लिन, 30 जून (वार्ता) जर्मनी के एसेन में दक्षिणपंथी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी पार्टी के खिलाफ एक बड़े विरोध प्रदर्शन के दौरान दो पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि सात अन्य कानून प्रवर्तन अधिकारियों को […]

You May Like

मनोरंजन