जबलपुर। आज सुबह चार नंबर पुल के पास एक भैंस रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन से टकरा गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पीछे से आ रही अन्य ट्रेन के पायलट ने जब भैंस को रेलवे लाइन के ऊपर पड़ा हुआ देखा तो उसने ट्रेन को रोक दिया। उक्त घटना की जानकारी मदन महल आरपीएफ को लगते ही वह मौके पर पहुंची और डाउन लाइन मृत हालत में पड़ी भैंस को अलग कराया गया तब कहीं जाकर रेल यातायात शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर गोरखपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 11081 मेल एक्सप्रेस जैसे ही चार नंबर पुल के पास पहुंची ही थी कि इसी दौरान एक भैंस इंजन से टकरा गई और उसकी मौत हों गई। इसी दौरान पीछे से पुणे दानापुर एक्सप्रेस आ रही थी उसके पायलट ने जब डाउन लाइन ट्रेन को मृत पड़े हुए देखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया जिंससे कुछ देर के लिए इस लाइन में यातायात बाधित रहा।
You May Like
-
7 months ago
सट्टा पट्टी लिखते पांच सटोरिये धराए
-
4 months ago
बारह साल से अधूरी पड़ी है शहर की एमआर- 2 सड़क
-
6 months ago
राशिफल-पंचांग : 12 जून 2024