
मुरैना, 25 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकास खंड स्थित वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बीट धौंधा में वन विभाग की चालीस बीघा भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बागड़ कर अवैध जुताई कर फसल बुवाई की जा रही
थी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सूचना प्राप्त होने पर वनमंडलाधिकारी स्वरूप दीक्षित के निर्देशन में उप वन मंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी पहाडगढ़, वन परिक्षेत्र अधिकारी देवरी एवं थाना प्रभारी पहाडगढ़ की उपस्थिति में वन विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मौके पर बागड़ नष्ट करके अतिक्रमित क्षेत्र में खंती खुदवाकर फसल नष्ट की गई।
इस भूमि पर ग्राम खोरी निवासी जगनिया मोंगिया, हरी मोंगिया, महादेव मोंगिया, लक्ष्मण मोंगिया, बालकिशन मोंगिया एवं अन्य द्वारा अतिक्रमण करके फसल बुवाई की जा रही थी, जिसको जेसीबी मशीन की सहायता से नष्ट किया गया। वेश कीमती 40 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
सं नाग