मेले में दो सर्राफ व्यवसाईयों के बीच हुई मारपीट

झारा ग्राम पंचायत के सुरसुराई गोपद नदी तट के मेला में हुआ विवाद

सिंगरौली : झारा ग्राम पंचायत के सुरसुराई गोपद नदी तट पर चल रहे 15 दिवसीय मेले में आज दिन शनिवार को दो सर्राफा व्यापारी आपस में मारपीट करने लगे। इसका विडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। उक्त विडियों की पुष्टि नवभारत नही करता है।चर्चा है कि सर्राफा के बड़े व्यापारी ने छोटे व्यापारी को गुत्थम-गुत्थी इस बात के लिए शुरू कर दिया कि एक ग्राहकों को देख अपने पास बुलाने लगते थे और यहीं से बात बिगड़ गई ।

जहां केदार सोनी व उसके पुत्र अनूप सोनी ने दूसरे सर्राफा व्यापारी बब्बू सोनी एवं उसकी पत्नी एवं बच्चों के साथ मारपीट गुत्थम-गुत्थी करने लगे। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव किया। लेकिन इस दौरान बालिकाएं भी चप्पलों से हाथ सेकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । वही मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी बीच बचाव करते हुए एक दूसरे को घर पकड़ शुरू कर दिया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इधर वहीं अब मेले में मनमानी वसूली को लेकर जहां मामला गरमाया हुआ है । अब मेले में विवाद भी चर्चाओं का विषय बन गया है।

Next Post

लामीदह गांव में पुलिस टीम ने दी दबिश

Sun Jan 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिले भर के करीब 200 पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने एक साथ की कार्रवाई, डेढ़ दर्जन संदिग्धो से पुलिस कर रही पूछताछ सिंगरौली :नवानगर एवं जयंत मस्जिद मार्केट पिछले दिनों में धावा बोलने का प्रयास करने वाले […]

You May Like

मनोरंजन