सिंगरौली : झारा ग्राम पंचायत के सुरसुराई गोपद नदी तट पर चल रहे 15 दिवसीय मेले में आज दिन शनिवार को दो सर्राफा व्यापारी आपस में मारपीट करने लगे। इसका विडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। उक्त विडियों की पुष्टि नवभारत नही करता है।चर्चा है कि सर्राफा के बड़े व्यापारी ने छोटे व्यापारी को गुत्थम-गुत्थी इस बात के लिए शुरू कर दिया कि एक ग्राहकों को देख अपने पास बुलाने लगते थे और यहीं से बात बिगड़ गई ।
जहां केदार सोनी व उसके पुत्र अनूप सोनी ने दूसरे सर्राफा व्यापारी बब्बू सोनी एवं उसकी पत्नी एवं बच्चों के साथ मारपीट गुत्थम-गुत्थी करने लगे। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव किया। लेकिन इस दौरान बालिकाएं भी चप्पलों से हाथ सेकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । वही मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी बीच बचाव करते हुए एक दूसरे को घर पकड़ शुरू कर दिया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इधर वहीं अब मेले में मनमानी वसूली को लेकर जहां मामला गरमाया हुआ है । अब मेले में विवाद भी चर्चाओं का विषय बन गया है।