लामीदह गांव में पुलिस टीम ने दी दबिश

जिले भर के करीब 200 पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने एक साथ की कार्रवाई, डेढ़ दर्जन संदिग्धो से पुलिस कर रही पूछताछ

सिंगरौली :नवानगर एवं जयंत मस्जिद मार्केट पिछले दिनों में धावा बोलने का प्रयास करने वाले दुकानों में संदिग्धो के तलाश में पुलिस जुट गई है। आज सरई थाना क्षेत्र के बहुचर्चित गांव लामीदह में करीब 200 पुलिस अधिकारी एवं जवान एक साथ दबिश देते हुए करीब डेढ़ दर्जन संदिग्धो को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है।गौरतलब है कि पिछले पखवाड़ा नवानगर एवं दो दिन पूर्व जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र के समिति मस्जिद मार्केट में चोर धावा बोलने का प्रयास किए थे। जहां एक सुरक्षा गार्ड के साथ बत्तमीजी किए थे ।

सुरक्षा गार्ड एवं पुलिस की मुस्तैदी के चलते चोरी की बड़ी वारदात टल गई थी। जैसे ही उक्त मामले की जानकारी मिली पुलिस तत्काल स्थल पहुंचे पीछा कर रही थी की जहा चोर भाग खड़े हुए थे। उक्त घटना के बाद पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज जिले के करीब 200 पुलिसकर्मी जिसमें तीन एसडीओपी 10 निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल है।

पुलिस अधिकारी एवं जवान दोनों छोर से टीम के साथ लामिदह गांव में दविश देते हुए करीब डेढ़ दर्जन संदिग्धो को हिरासत में लेकर पूछता शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ अभी कोई अहम सुराग नही लगा है। लेकिन पुलिस कि इस कार्रवाई से आरोपियों के साथ-साथ अवैध कार्यों में संलिप्त कारोबारी में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई बीती रात से ही चालू थी। लेकिन दविश शनिवार के सुबह दी गई और शाम तक चलती रही। फिलहाल लामिदह में पुलिस की कार्रवाई से अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में एएसपी शिवकुमार वर्मा ने नवभारत को बताया की मस्जिद मार्केट जयंत में चोरों ने धावा बोला था। उसी के सिलसिले में आरोपियों के धर पकड़ के लिए दबिश दी गई है और आगे भी अन्य ठिकानों में दबिश दी जावेगी।
दविश की कानों कान किसी को नहीं लगी खबर
सूत्र बताते हैं कि एसपी ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से लामीदह गांव में देने के लिए योजना बनाया। किसी भी पुलिसकर्मी को कंट्रोल रूम से लेकर बरगवां थाने तक हवा नहीं लगी आखिरकार कहां जाना है प्रमुख पुलिस अधिकारियों को ही पता था लामिदह के रास्ते में कोई सभी पुलिस जवानों को जानकारी हुई कि यहां दविश देनी है हालांकि इसके पीछे कारण क्या है यह तो नहीं बताया जा सकता है। लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप जरूर मचा है। इधर पुलिस के दविश के दौरान कुछ वारंटी भी दबोचा गए हैं। लेकिन पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है चर्चा है कि कल संभवत पुलिस इस पर कुछ न कुछ विज्ञप्ति की जारी करेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
चोरी में शामिल अपराधियों का गढ़ है लामीदह गांव
सरई थाना क्षेत्र के लामीदह गांव चोरो का गढ़ है। यहां के कई ऐसे लोग है जहा चोरियों के अपराध में जेल भी जा चुके है। इनकी संख्या दो-चार नही दर्जनों में है। जहा लामिदह गांव का नाम सबसे पहले आता है और पुलिस यहां जब दविश देती है तो कुछ में कुछ सफलता जरूर मिलती है। हालाकि यहा भी पुलिस को उमीद है की यहा भी कुछ न कुछ मिलेगा।

Next Post

मोदी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी

Sun Jan 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 26 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। श्री मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आज हम अपने गौरवशाली […]

You May Like

मनोरंजन