सतना:शहर के निकटवर्ती गांव मोहन्ना में प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मुक्ति धाम की भूमि को अतिक्रमणकारी के कब्जे से मुक्त कराया।नायब तहसीलदार मुन्नीलाल तिवारी ने सोमवार को टीआई कोलगवां सुदीप सोनी, पटवारी सतेंद्र पांडेय, राजस्व निरीक्षक और पुलिस बल के साथ मोहन्ना पहुंच कर जेसीबी से सतीश केवट नामक अतिक्रमणकारी का अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया।
सतीश केवट ने यहां मुक्तिधाम की 59 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया था। मामला सिविल कोर्ट भी पहुंचा था जहां शासकीय अभिभाषक रमेश मिश्रा ने पैरवी की थी। सिविल कोर्ट ने शासन के पक्ष में आदेश भी पारित किया था। प्रशासन ने अतिक्रमणकारी सतीश केवट को कब्जा हटा लेने का नोटिस भी दिया था लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। नतीजतन सोमवार को प्रशासन एक्शन में आया और उसका बेजा कब्जा ढहा दिया गया। हालांकि इस दौरान उसने विवाद की भी कोशिश की लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी ने उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है, उनमें मुक्ति धाम निर्माण की उम्मीद जाग गई है।