गाजा, 06 जून (वार्ता) इजरायल ने एक बार फिर फिलिस्तीनी नागरिकों पर हवाई हमला किया है। इस हवाई हमले में 35 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं। यह सभी नागरिक इजरायली हमले की वजह से विस्थापित होकर मध्य गाजा पट्टी के नुसेरात शिविर में एक स्कूल में रह रहे थे जि इजरायल ने निशाना बनाया।
फिलिस्तीनी सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने गुरुवार को बताया कि एक इज़रायली लड़ाकू विमान ने स्कूल की तीन कक्षाओं पर कई मिसाइल हमले किये। गाजा में हमास द्वारा संचालित मीडिया कार्यालय ने एक बयान में स्कूल पर इजरायल के हमले की निंदा की और इसे ‘खौफनाक नरसंहार’ बताया।
कार्यालय ने कहा कि इजरायल और अमेरिका को ‘मानवता को खतरे में डालने वाले और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने वाले इन अपराधों के लिए पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।’
इजरायली सैन्य प्रवक्ता अविचाय एड्राई ने एक बयान में कहा कि इजरायली रक्षा बलों ने रात में नुसेरात क्षेत्र में एक स्कूल के परिसर पर हमला किया। जहां सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमला करने वाले हमलावार रह रहे थे।