इंदौर: सिमरोल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पति ने अपनी पत्नी की पटक पटक कर इतना मारा की वह मर गई. पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि सिमरोल थाना क्षेत्र के बड़ी उमठ में रहने वाली चश्मदीद साक्षी 55 वर्षीय दुनीबाई पति रायसिंह मकोड़िया व 45 वर्षीय मुनीबाई पति प्यारसिंह के साथ 45 वर्षीय सुनिया ने बताया कि 4 सितम्बर को दिन करीबन 3 से 4 बजे जगदीश उर्फ सतीश वास्कले उसकी पत्नी सुनिता बाई को मारता पीटता मेरे घर के सामने लाया और पटक पटक कर मारा. दोनों हाथो से सुनिता बाई का गला जोर से पकड़कर दबा दिया. जिससे सुनिता बाई बेहोश होकर गिर गई थी.
गांव के अन्य लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भरत वाजपेयी ने पुलिस को बताया कि महिला की मौत मुंह दबाने व गला घोंटने से हुई है. पुलिस ने आरोपी जगदीश उर्फ सतीश पिता अनिल वास्कले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया.