मकान तोड़कर ग़रीबों को बेघर कर रही भाजपा : ‘आप’

मकान तोड़कर ग़रीबों को बेघर कर रही भाजपा : ‘आप’

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अपने अंतर्गत आने वाले विभागों से गरीबों के मकान तुड़वा कर उनको बेघर कर रहे हैं।

‘आप’ वरिष्ठ नेता एवं विधायक दुर्गेश पाठक ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ पिछले 10 दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में गरीब लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं। यह तोड़फोड़ दिल्ली के भाजपा के सांसदों के तहत आने वाले विभागों द्वारा की जा रही है। कुछ दिनों पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने सिविल लाइन इलाके में आक्रामक तरीके से हजारों लोगों के घर तोड़े और डीडीए के अधिकारी अभी भी उस इलाके में जाकर लोगों को धमकी दे रहे हैं कि अभी और घर तोड़े जाएंगे। केंद्र सरकार के रेलवे विभाग ने बरार स्क्वायर में रेलवे ट्रैक के पास लोहा मंडी, बुद्ध नगर, इंदरपुरी की हजारों झुग्गियों को 22 जुलाई से पहले तोड़ने का नोटिस लगा दिया है। रेलवे भी भाजपा के के अंतर्गत आता है।”

श्री पाठक ने कहा ,“ ग्यारह साल से दिल्ली में भाजपा के सांसद राज कर रहे हैं लेकिन कोई काम नहीं किया और अब दिल्ली को पूरी तरह से उजाड़ने में लगे हुए हैं। नयी दिल्ली की सांसद बांसूरी स्वराज गायब हैं। हजारों लोगों के घर टूट जाएं, उजड़ जाएं लेकिन इन्हें अपनी राजनीति से फुरसत नहीं है। चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवा भी गायब हैं, उनका भी कोई अता पता नहीं है। चांदनी चौक में लोगों के घर टूटे हुए पांच दिन हो गए लेकिन वह किसी से मिलने तक नहीं गए।”

उन्होंने कहा कि ‘आप’मानती है कि यह तोड़फोड़ पूरी तरह से अवैध है। सिविल लाइंस में लोग आजादी के समय से यहां रह रहे हैं। पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार के लोग वहां रह रहे हैं। ये लोग 70-80 सालों से वहां रह रहे हैं और आज उनके घर तोड़ दिए गए। किसके निर्देश पर ये कार्रवाई हुई है?

Next Post

इंफोसिस का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 7 प्रतिशत बढ़ा

Thu Jul 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 18 जुलाई (वार्ता) देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून के दौरान 6,368 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की […]

You May Like