नवभारत न्यूज
ओंकारेश्वर। पिछले तीन-चार वर्षो से अवैध नावों का मुद्दा उठ रहा है । ओंकारेश्वर नाविक संघ द्वारा लिस्ट तैयार कर अवैध नावों पर कार्रवाई करने की लिखित में शिकायत नगर परिषद और जिला कलेक्टर को लगातार की जा रही । किंतु स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन अभी तक इसका समाधान नहीं कर पा रहा है । इसलिए अब नाविक संघ संभाग आयुक्त इंदौर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा है ।
अभी बारिश के कारण नर्मदा नदी में पानी अधिक होने के कारण नाव संचालन बंद है । वैध नाव संचालकों का संघ प्रशासन द्वारा मनमानी तरीके से नाव संचालन बंद करने से प्रशासन से खफा है । प्रशासन द्वारा वैध नाविकों का भी भीड़ -भाड़ और प्रमुख पर्व के समय नाव संचालन बंद करवा दिया जाता है । जबकि यही समय जब नाव चलाने का समय होता है, अवैध नाविकों के कारण वैध नाविको की रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है, सभी प्रकार के टैक्स और नियमों का पालन इन नविको द्वारा किया जाता है ।
90 अवैध नावों की लिस्ट दी
नाविक संघ ओंकारेश्वर के अध्यक्ष भोलाराम केवट और कार्यकारिणी द्वारा सभी सदस्यों की सहमति से संगठन लेटर पैड पर 2 सितंबर को की लिखित शिकायत संभाग आयुक्त कार्यालय इंदौर में की गई है । पत्र में लिखा गया है कि 2021 के बाद से अवैध नाव संचालन निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को शिकायत करने पर खाना पूर्ति कर कार्रवाई की जाती है जिससे अभी तक इस पर रोक नहीं लग पाई है । नगर परिषद के सभी टैक्स चुकाने और सभी नियमों का पालन करने के बाद भी हमारी रोजी रोटी पर संकट मंडरा रहा है।
पत्र के साथ अवैध नाव मालिकों के नाम सहित सूची संलग्न की गई है। सूची में लगभग 90 अवैध नावों की लिस्ट दी गई । पिछले 10-15 वर्षों से जो अपनी नाव दूसरों से संचालित करवा रहे हैं ऐसे नाविकों की सूची में दी गई