केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

नयी दिल्ली (वार्ता) भारतीय टीम के ऑलराउंडर बल्लेबाज रहे केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास घोषणा कर दी है।

केदार जाधव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संन्यास की घोषणा की।

जाधव को पहली बार जून 2014 में बंगलादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का बुलावा आया था लेकिन उन्हें पहली बार खेलने का अवसर उसी साल नवंबर महीने में रांची में श्रीलंका के साथ एकदिवसीय मैच में मिला।

इसके बाद उन्हें 2015 और 2016 में भी जिम्बाब्वे के दौरे पर भारतीय टीम में शामिल किया गया।
2015 में उन्होंने उस दौरे पर नाबाद शतक भी लगाया था लेकिन 2016 के दौरे पर उन्हें बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला।

उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 73 एकदिवसीय और नौ टी-20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।

उन्होंने वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी में तिहरा शतक लगाया था और उस सत्र वह महाराष्ट्र के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।
जाधव ने उस सत्र छह शतक के साथ 1223 रन बनाए थे।

आईपीएल में जाधव पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे लेकिन 2010 में दिल्ली ने उन्हें अपने दल में शामिल किया था और उन्होंने अपने आईपीएल पदार्पण पर अर्धशतक भी लगाया था।

जाधव आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरला, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का भी हिस्सा रह चुके हैं।

जाधव ने 52 एकदिवसीय पारियों में दो शतक, छह अर्धशतक के साथ 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए।

गेंदबाजी में उन्होंने 5.15 की इकोनॉमी से 27 विकेट भी लिए।
87 प्रथम श्रेणी मैचों में जाधव के नाम 48.03 के औसत से 6100 रन भी हैं।
बीते रणजी सत्र में उन्होंने पुणे में झारखंड के खिलाफ 182 रन भी बनाए थे।

जाधव ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2020 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

Next Post

फ्रेंच ओपन: दिमित्रोव ने हर्काज और सिनर ने मौटेट को हराया

Tue Jun 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस (वार्ता) फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल मुकाबलों में बुल्गारिया के दिग्गज ग्रिगोर दिमित्रोव ने पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज को तथा इटली के यानिक सिनर ने फ्रांस के कॉरेंटिन मौटेट को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश […]

You May Like