ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधान सभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह और गोहद के विधायक केशव देसाई ने ग्वालियर के एप्पल हास्पीटल के संचालक डा अमित यादव और उनके भाई अंकित यादव पर विधानसभा में लगाया गया प्रश्न वापस लेने के लिए कथित रूप से धमकी देने वहीं प्रश्न वापस नहीं लेने पर उन्हें पूर्व विधायक माखन जाटव जैसे ही समाप्त करने का आरोप लगाया है। हालांकि विधायक केशव देसाई ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं कराई है लेकिन वह जल्द ही डीजीपी से मिलकर पूरी शिकायत देने को भी कहा है।
विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह और विधायक केशव देसाई ने आज पूरी व्यथा पत्रकारों को सुनाते हुये बताया कि विगत 26 फरवरी को उनके विधायक के मोबाइल पर लगभग सवा तीन बजे काल आया कि मैं अंकित यादव बोल रहा हूं उन्होंने कान्फ्रेंस पर अपने भाई डा अमित यादव से बात कराते हुये कहा कि आपने मेरे हास्पीटल एप्पल के बारे में विधानसभा में प्रश्न क्यों लगाया है। आप तत्काल विधानसभा से प्रश्न वापस ले लें, वर्ना तुम्हारी खैर नहीं । इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व में विधायक माखन जाटव का हवाला देते हुये कहा कि उनकी हत्या से भी कोई सबक नहीं सीखा। उन्होने कहा कि वह तत्काल ग्वालियर के सीएचएमओ को लिखकर दें कि मैने विधानसभा में कोई प्रश्न नहीं लगाया। इसके बाद 27 फरवरी को फिर एक काल आई जिस पर कहा कि प्रश्न वापस नहीं लिया है। इस पर विधायक केशव ने कहा कि मैं प्रश्न वापस नहीं लूंगा। इसका परिणाम तुम्हें भुगतना पडेगा। पूर्व मंत्री एवं विधायक केशव देसाई ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और उनकी तथा परिवार की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और डीजीपी से मांग की है।