अवैध हथियार से साथ बदमाश गिरफ्तार

शिवपुरी(वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी के कोतवाली अंतर्गत रेलवे स्टेशन पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा शिवपुरी रेलवे स्टेशन के पास कल शाम को बताए गए होलिया के व्यक्ति को तलाशा गया। तभी एक व्यक्ति जो बैग लिए था वह पुलिस को देखकर भागा। पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया तथा उसकी तलाशी लेने पर उसके बैग से तीन देशी रिवाल्वर एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए।

इसके बाद उससे जब पूछताछ की गई तब उसने एक अवैध देशी पिस्तौल अपने घर पर होना बताया जिसे पुलिस ने उसके बताए गए स्थान से बरामद किया।इस प्रकार कुल पांच अवैध देशी हथियार उससे बरामद किए गए। सूत्रों ने आरोपी का नाम सौरभ चौहान बताया है। इसने अपना एक और नाम इंद्र प्रताप सिंह चौहान भी रख लिया है। निवासी शिवपुरी है। पूर्व में भी पुलिस को इसकी अनेक आपराधिक मामलों में तलाश थी।

Next Post

अजित, धनंजय ने बाबा सिद्दीकी के निधन पर जताया शोक

Sun Oct 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 13 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष अजीत पवार और कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मौत पर शोक व्यक्त किया है। गौरतलब है कि […]

You May Like