नीट परीक्षा और नर्सिंग कालेज मान्यता सहित नये कालेज खोलने की थी मांग
15 छात्र गिरफ्तार, आधा दर्जन कार्यकर्ता और दो पुलिसकर्मी हुए घायल, शाम को छात्र नेताओं को छोड़ा गया
नवभारत न्यूज
रीवा, 20 जून, नीट परीक्षा घोटाला एवं नर्सिंग कालेज की मान्यता सहित नवीन कन्या महाविद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के आवास को घेरने जा रहे थे. मानस भवन के पास सैकड़ो छात्रो को पुलिस ने बैरीकेट्स लगाकर रोका और झड़प होने के दौरान छात्रो पर लाठी चार्ज के साथ वाटर स्कैनिंग (पानी की बौछार) के साथ छात्र-छात्राओं को खदेड़ा गया. 15 छात्रो को गिरफ्तार किया गया. वही आधा दर्जन छात्र और दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए है.
एनएसयूआई ने डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया था. सुबह सभी छात्र एवं छात्राएं स्थानीय विवेकानन्द पार्क में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए कालेज चौराहा होकर मानस भवन की ओर बढ़े. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रो का काफिला जैसे ही मानस भवन के पास पहुंचा. इस दौरान बैरीकेट्स लगाकर छात्रो को रोक लिया गया. जिसका विरोध छात्र-छात्राओं ने किया और पुलिस के साथ झड़प भी हुई. जब छात्र उग्र होने लगे तो पुलिस ने लाठी चार्ज करने के साथ वाटर केनाल का प्रयोग किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सहित डेढ़ दर्जन से अधिक छात्रो को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस वाहन में बैठाकर सामुदायिक भवन में नजर बंद कर दिया गया. सुरक्षा के दृष्टि से शहर के सभी थाना प्रभारी एवं भारी पुलिसबल मोर्चा सम्भाले हुए था. लगातार छात्र नारेबाजी करते हुए आगे बढऩे की कोशिश कर रहे थे लिहाजा पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. शाम को सभी गिरफ्तार छात्र नेताओं को छोड़ दिया गया.
हल्के बल का प्रयोग किया गया: सीएसपी
सीएसपी रितु उपाध्याय न बताया कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता स्थानीय विवेकानन्द पार्क में सुबह एकत्र हुए, छात्र एवं छात्राएं भी थी. मानस भवन के पास बैरीकेट्स लगाकर रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन इस दौरान छात्र आक्रोशित हो गये और बैरीकेट्स तोडऩे का प्रयास किया. सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे, ऐसे में हल्के बल का प्रयोग किया गया और कई छात्र नेताओं को सुरक्षा की दृष्टि से पकड़ा गया.
छात्रो की आवाज दबाई जा रही है: एनएसयूआई अध्यक्ष
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा की भाजपा सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य को बर्बाद करने का काम नीट परीक्षा, व्यापम परीक्षा के माध्यम से कर रही है. जब आबाज़ उठती है तो पुलिस को आगे कर लाठी बरसा कर आबाज बंद किया जाता है. छात्र-छात्राएं दिन-रात मेहनत करके अपने भविष्य को सुनहरा बनाना चाहते हैं रीवा के नर्सिंग कॉलेज की मान्यता तब समाप्त कर दी गई जब नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं ने परीक्षा दे चुकी थी उनके परिणाम घोषित नहीं किए गए उनका भविष्य अंधकार मय हो गया.
छात्रों पर लाठी चार्ज की गुरमीत सिंह मंगू में की निंदा
एनएसयूआई के छात्र पदाधिकारियो पर पुलिस द्वारा भाजपा सरकार के इशारे पर किए गए लाठीचार्ज की कटु निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव गुरमीत सिंह मंगू ने कहा कि डिप्टी सीएम के शहर में रहने दौरान छात्रों को बीच रास्ते पुलिस ने रोंककर जो कार्यवाही की है कांग्रेस पार्टी उसका मुहतोड़ ज़बाब जरूर देगी.