एम.पी. ट्रांसको की चार बीघा जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त

ग्वालियर में प्रशासन की मदद से हुई बड़ी कार्यवाही
ग्वालियर: सिथौली रोड़ स्थित एम.पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) की चार बीघा से अधिक की बहुमूल्य जमीन जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराई गई, इस कार्यवाही से एम.पी. ट्रांसको को ग्वालियर शहर और उसके आसपास पारेषण कार्य हेतु भूमि वापस उपलब्ध हो गई है।एम.पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता ए.बी. गुप्ताा ने बताया कि इस जमीन के अतिक्रमण मुक्त होने के कारण सिथौली रोड़ स्थित एम.पी. ट्रांसको के 220 के.व्ही. सबस्टेशन परिसर स्थित पारेषण भंडार को आवश्यकतानुसार विस्तारित किया जा सकेगा।

सिथौली रोड़, गार्डन सिटी के आसपास एम.पी. ट्रांसको की जमीन पर कुछ लोगों ने अनाधिकृत कब्जा कर रखा था। लगातार प्रयास के बाद जिला प्रशासन की मदद से इस बेशकीमती जमीन को मुक्त कराने की कार्यवाही की गई। राजस्व विभाग ने पुलिस बल के सहयोग से ग्राम तुरारी स्थित 4 बीघा 7 विस्वा जमीन, जिसकी वर्तमान कीमत लगभग रूपये 12 करोड़ है को अतिक्रमण से मुक्त कराकर इसका कब्जा मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी को दिया।इस कार्यवाही में राजस्व विभाग के तहसीलदार शिवदत्त कटारे, राजस्व निरीक्षक योगेश त्रिपाठी, शशांक पचौरी, अमर सिंह, अजीत अग्रवाल, पंकज कौशल शामिल थे। जिन्होंने पुलिस बल के सहयोग से मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के मुकेश सक्सेना, रविन्द्र गुप्ता, रंजीत कुमार एवं लोकेश श्रीवास्तव को कब्जा दिलाया।

Next Post

डंपर में घुसा आयसर, चालक-परिचालक की मौत

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नेशनल हाईवे मोहला तिराहा में हुआ दर्दनाक हादसा  जबलपुर: सिहोरा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे मोहला गांव के पास मंगलवार को लापरवाही पूर्वक खड़े डंपर से जबलपुर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की ओर जा रहा आयसर वाहन […]

You May Like

मनोरंजन