दूसरे दिन भी हाईवे पर बदमाशों का शिकार हुआ ट्रक चालक

4.50 लाख से अधिक का माल ले उड़े बदमाश, पीडि़त लगाता रहा थानों के चक्कर

 

शाजापुर, 4 सितंबर. आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मक्सी से शाजापुर तक का सफर ट्रक चालकों के लिए मुश्किल भरा हो गया है. जहां दो दिनों से ट्रक कटिंग की वारदातें होना सामने आया है. मंगलवार को बदमाशों ने चलते ट्रक से लाखों का माल चुराया. तो दूसरे दिन भी लुधियाना से त्रिपुरा जा रहे एक ट्रक से बदमाशों ने 4.50 लाख रूपये से अधिक का माल चुरा लिया. इसकी शिकायत के लिए थाने पहुंचे चालक को पुलिस थानों के चक्कर लगवाती रही.

लुधियाना से कपड़ों की गठान लेकर त्रिपुरा जा रहे ट्रक चालक विष्णुसिंह तोमर ने बताया कि बुधवार सुबह मेरे साथ घटना हुई थी. अब शाम हो चुकी है, लेकिन अब तक उसकी शिकायत दर्ज नहीं हुई है. सुबह से उसे तराना, लालघाटी और मक्सी थाने के चक्कर लगा रहा हूं. कार्रवाई की बात तो दूर मेरा आवेदन तक नहीं लिया गया है. तोमर के अनुसार उसके ट्रक से बदमाश कपड़ों की 15 गठाने चुरा ले गए हैं जिसकी कीमत तकरीबन 4.50 लाख से अधिक है. इधर अधिकारियों से चर्चा की गई तो वे मामले में अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं.

 

मंगलवार को भी हुई थी ट्रक कटिंग

 

यह पहली घटना नहीं है बल्कि एक दिन पहले ही मंगलवार को भी दिनदहाड़े बदमाशों ने एक ट्रक से कपड़ों की गठाने चलते ट्रक से उतार ली थी. बिहार निवासी ट्रक चालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह अहमदाबाद से कपड़े की गठानें लेकर बिहार के लिए निकला था. हाईवे पर नैनावद घाटी पर उसके ट्रक के पीछे बाइक सवार बदमाश लग गए. वे ट्रक पर चढ़े और सनकोटा के पास आधा दर्जन से ज्यादा गठानें उतार ली. जब उसे वारदात का पता चला तो सनकोटा के पास ट्रक रोका. ट्रक चालक ने बताया कि बदमाशों के पास देसी कट्टा भी था, जिससे वह पीछे आ रहे वाहन चालकों को डरा रहे थे.

 

इनका कहना है

एक दिन पहले भी एक घटना सामने आई थी. जिसका शिकायती आवेदन मिला है. आज एक और ट्रक कटिंग की घटना की जानकारी मिली है. जिसे नैनावद चौकी के माध्यम से थाने पर बुलवाया गया है. लगातार हमारी टीम सर्चिंग कर रही है.

– भविष्य भास्कर, एसडीओपी तराना

जहां घटना हुई है वह हमारे क्षेत्र में नहीं लगता है. एक दिन पूर्व हुई घटना की तराना थाने पर शिकायत दर्ज की जा चुकी है.

– यशपाल सिंह राजपूत, एसपी शजापुर

Next Post

40 लाख दो वर्ना गोली मार दूंगा

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अज्ञात युवक ने खेत पर रखे सामान में लगाई आग पर्चा छोडक़र दी गोली मारने की धमकी फरियादी ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई   शाजापुर,4 सितंबर. ग्राम हिरपुर भज्जा भरड़ गांव में एक किसान के […]

You May Like

मनोरंजन