प्रदेश में अटल ग्राम पंचायत भवन का होगा निर्माणः पटेल

24 सौ पंचायतों के 12 सौ भवन का भूमिपूजन पहले चरण में

इंदौर: प्रदेश में 2400 पंचायतों के भवन का निर्माण होगा. पहले चरण में 1200 भवन बनाएं जाएंगे, जिसका भूमिपूजन स्व. अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन से शुरू करेंगे. पंचायत भवन आवश्यकता पढ़ने पर दो मंजिला भी बनेंगे.यह बात प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कही. मंत्री पटेल आज शाम मीडिया से मोहन यादव सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया से चर्चा करने आए थे. इस दौरान उन्होंने मोहन सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही और एंबुलेंस शुरू होने का विशेष उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि उमा भारती की सरकार से एयर एंबुलेंस चलाने की बात सुन रहे थे, लेकिन मोहन सरकार में यह उपलब्धि मिली है.

प्रदेश में रातापानी जंगल सेंचुरी घोषित हो गई है. वहीं 1 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो चुका है. लाडली लक्ष्मी और किसानों की फसल पर एमएसपी पर खरीदी की जा रही है, जो देश में सबसे ज्यादा है. मध्यप्रदेश देश में नंबर वन है। आने वाले समय में टॉप थ्री प्रदेश के सूची में होगा. पटेल ने विभिन्न योजनाओं के आंकड़े भी प्रस्तुत किए, जिसमें गरीबी रेखा से लेकर आयुष्मान कार्ड पर सबसे ज्यादा स्वास्थ लाभ जनता को देने का जिक्र किया है. सोयाबीन 4892 मि्ंटल पर खरीदी का दावा किया. साथ ही किसान आंदोलन को लेकर पटेल ने कटाक्ष किया कि पंजाब और हरियाणा चुनाव आप देख ले.

चीता और तेंदुआ स्टेट का दर्जा भी हासिल किया
पटेल ने किसानों की मांगों को लेकर कमेटी बनाकर दस बिंदुओं पर चर्चा करने पद सहमति भी जताई. उन्होंने कहा प्रदेश को अब सिर्फ टाइगर स्टेट का दर्जा नहीं, बल्कि चीता एवं तेंदुआ स्टेट का दर्जा भी हासिल हो गया है. उन्होंने बताया कि 25 लाख स्वयं सहायता समूह को बढ़ाकर 50 लाख समूह में शामिल किया जाएगा. एक्स साथ ही आदिवासियों के भवन का काम शुरू हो गया है, पहला आदिवासी घर 23 दिन में बनाकर देने का रिकॉर्ड यादव सरकार ने किया है. सरकार के बहुत सी उपलब्धियां है.

ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकते हैं योजनाएं
पटेल ने दावा किया है जितनी भी योजनाएं गिनाई गई है वे सब ऑनलाइन पोर्टल पर आप देख सकते है. उन्होंने बताया कि अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन से मेरे विभाग की सभी 2400 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य किया जाएगा. एक्स लिए पहले चरण में 1200 भवनों का निर्माण कार्य भूमिपूजन कर शुरू करेंगे. पंचायत भवन का निर्माण जरूरत पढ़ने पर दो मंजिल तक भी किया जाएगा

Next Post

आंतरी- तिलावली तिराहे के पास ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने की दुःखद दुर्घटना में 4 लोगों की मौत

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email घायलों को जेएएच के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया कलेक्टर श्रीमती चौहान ने घायलों को भर्ती कराकर शुरू कराया इलाज मृतकों के आश्रितों को शासन के प्रावधानों के तहत हर संभव मदद और घायलों का बेहतर से […]

You May Like

मनोरंजन