चोरी के प्रकरण का वारंटी आया पुलिस की गिरफ्त में
सतना:मैहर पुलिस द्वारा की जा रही कांबिग गस्त के दौरान69 आरोपियों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई.इस दौरान पुलिस को चोरी का एक आरोपी भी पकड़ में आया जो अपराध करने के बाद लंबे समय से फरार चल रहा था.पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक एवम एसडीओपी अमरपाटन शिव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में 28-29. दिसम्बर की दरम्यानी रात्रि में जिला मैहर के समस्त थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया है।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी / थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल द्वारा सम्पूर्ण जिले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, निगरानी / गुण्डा बदमाशों एवम जेल से रिहा आरोपियों की चैकिंग, होटल/लॉज / ढाबा चैकिंग, चोरी एवम गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया इस कॉम्बिंग गश्त के दौरान कुल 38 वारंट तामील कराये गये जिसमें से 3 स्थाई एवं 35 गिरफ्तारी वारंट शामिल है. उक्त गिरफ्तारी वारंटों में से वर्ष 2019 के चोरी एवम 2021के आर्म्स एक्ट के प्रकरण का वॉरंटी चुआनी कोल निवासी ग्राम पलौहा थाना अमद को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। 22 निगरानी बदमाश / गुण्डा बदमाश की चैकिंग रात्रि में की गई। इसके साथ ही जेल से रिहा 09 अपराधियों को पुलिस के द्वारा चेक किया गया.कांबिंग गश्त के दौरान मारपीट के 12, एनडीपीएस का 1, आर्म्स एक्ट का 1, चोरी के 2, आबकारी का 1 एवम अन्य मामलों के 21 वॉरंट तामील किए गए।