अमेरिका ने रूस के लिये तेल, गैस, बैंकिंग क्षेत्रों पर कड़े किये प्रतिबंध

वाशिंगटन, 14 मार्च (वार्ता) अमेरिका ने रूस के लिये तेल, गैस और बैंकिंग क्षेत्रों पर प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया है, इससे उसने अमेरिकी भुगतान प्रणालियों तक रूस की पहुंच सीमित कर दी है।

सीबीसी न्यूज ने यह जानकारी दी।

सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी वित्त विभाग ने बुधवार को बाइडेन प्रशासन द्वारा जनवरी में शुरू की गयी 60-दिवसीय छूट को समाप्त कर दिया, जिसके तहत प्रतिबंधित रूसी बैंकों से जुड़े कुछ ऊर्जा लेनदेन जारी रखने की अनुमति दी गई थी। छूट समाप्त होने के बाद, ये बैंक अब प्रमुख ऊर्जा सौदों के लिए अमेरिकी भुगतान प्रणालियों का उपयोग नहीं कर सकते।

अमेरिकी बैंकिंग प्रणालियों तक पहुंच को कड़ा करने के कदम से अन्य देशों के लिए रूसी तेल खरीदना मुश्किल हो गया है, जिससे संभावित रूप से कीमतें पांच अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ सकती हैं।

कड़े प्रतिबंध ऐसे समय में लगाए गए हैं, जब डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन रूस को रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए प्रस्तावित 30-दिवसीय युद्धविराम पर सहमत होने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पूरी जी महाराज और साधु संतो पर पुष्पवर्षा कर खेली होली

Fri Mar 14 , 2025
——– *मुख्यमंत्री डॉ यादव अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा आयोजित “होली के रंग, साधु संतो के संग” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए* नवभारत न्यूज़ उज्जैन उज्जैन,14 मार्च।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि साधु संतो का स्नेह और आशीर्वाद इस जन्म की सबसे बड़ी उपलब्धि है, सभी साधु संतो को मेरा […]

You May Like