मुर्मु ने मध्यप्रदेश के डॉ. शर्मा को किया सम्मानित

भोपाल, 03 दिसम्बर (वार्ता) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में छतरपुर जिले के डॉ. संजय कुमार शर्मा को दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उन्हें ‘दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति’ की श्रेणी में उत्कृष्टत कार्यों के लिए यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।

डॉ. शर्मा विगत 34 वर्षों से बुंदेलखंड क्षेत्र में मानसिक रोगियों के पुनर्वास के लिए कार्यरत हैं। अपने निजी प्रयासों और धन से वे मानसिक रोगियों को बचाने और समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का काम कर रहे हैं। मानसिक स्वास्थ्य और नशा मुक्ति पर जागरूकता बढ़ाने में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है।

 

Next Post

नकाबपोशों ने मचाया उत्पात, घर में किया पथराव

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दहशत में आया परिवार जबलपुर। गोरखपुर थाना अंतर्गत गुप्तेश्वर में नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। घर में पथराव करते हुए परिवार को धमकियां दी। जिससे परिवार दहशत में आ गया। यह वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में कैद […]

You May Like