स्कूल में चोरी के बाद चोरों ने ‘मिशन नाकाम’ कमेंट्स लिखे, प्रकरण दर्ज

बड़वानी, 08 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के मोरानी स्थित शासकीय हाई स्कूल में 4 और 5 दिसम्बर की दरम्यानी रात्रि चोरी के बाद चोरों ने ब्लैक बोर्ड और प्रिंसिपल कक्ष के बाहर कमेंट्स लिखने के मामले में पुलिस ने आज प्रकरण दर्ज कर लिया है।

शासकीय हाई स्कूल मोरानी के प्राचार्य रवींद्र करील ने पुलिस को दिए शिकायत आवेदन के मुताबिक बताया कि अज्ञात बदमाशों ने स्कूल में 4 और 5 दिसंबर की रात्रि प्रवेश कर 10 सीलिंग पंखे, गैस सिलेंडर, गैस स्टोव, तीन दीवाल घड़ी और इलेक्ट्रिक इंस्ट्रूमेंट चुरा लिए।

पुलिस ने उनके शिकायत आवेदन की जांच के बाद आज प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनके कक्ष का ताला तोड़ने में नाकाम रहने के बाद लोहे के गेट पर लिखा ‘ताला बहुत मजबूत है, हमारा मिशन नाकाम रहा’ उन्होंने दुख से भरी इमोजी भी बनाई।

एक अन्य क्लासरूम के बोर्ड पर उन्होंने लिखा ‘हम आएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे क्योंकि पकड़ लोगे हमें’

दूसरे क्लास रूम में उन्होंने लिखा ‘हमें पकड़ने की कोशिश मत करना क्योंकि चोर को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है’। फिर उन्होंने हाल-चाल भी लिए , उन्होंने लिखा ‘तो फिर कैसे हो आप लोग, कल स्कूल मत आना’ और उन्होंने इसका जवाब भी लिखा ‘जी सर नहीं आएंगे’।

उन्होंने बताया कि 5 तारीख की सुबह शिक्षक महेश प्रसाद जमरे ने उन्हें फोन पर चोरी की सूचना दी। इसके बाद उन्होंने तत्काल भागसूर पुलिस चौकी प्रभारी माधव पाटीदार को इस घटना की जानकारी दी। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को भी उन्होंने सूचित किया और पुलिस को शिकायत आवेदन भी दिया।

चोरों ने छत से प्रवेश करने के बाद पूरे स्कूल में कई चीजे बिखेर दी, और क्लासरूम की टेबल पर चढ़कर सीलिंग पंख उतार लिए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मोबाइल लोकेशन सिस्टम से भी उस समय कौन से मोबाइल कम कर रहे थे, यह पता लगाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि चोरों ने बोर्ड तथा अन्य स्थानों पर साफ अक्षरों में नोट क्यों लिखे, यह समझ में नहीं आ रहा।

Next Post

ग्वालियर में वार्ड-39 के उपचुनाव के लिए कल मतदान, तैयारियां पूरी

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर के वार्ड-39 के पार्षद पद के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार, 9 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के लिए कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं। मतदान […]

You May Like