ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर के वार्ड-39 के पार्षद पद के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार, 9 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के लिए कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं। मतदान प्रक्रिया के लिए आज रविवार को कलेक्ट्रेट में मतदान दलों का रेंडमाइजेशन किया गया और एमएलबी कॉलेज से मतदान सामग्री का वितरण किया गया।
*तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला*
वार्ड-39 के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती अंजली राजू पलैया, कांग्रेस की श्रीमती शिवानी आकाश खटीक, और निर्दलीय श्रीमती ज्योति राजेंद्र के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
*मतदान केंद्रों में बदलाव*
वार्ड-39 के कुछ मतदान केंद्रों के भवन इस बार बदले गए हैं:
*मतदान केंद्र क्र.-725* अब सामुदायिक भवन सात भाई की गोठ में है।
*मतदान केंद्र क्र.-727* माधव बाल निकेतन की जगह योगेश पार्क स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में है।
अन्य बदलावों में मतदान केंद्र शगुन पैलेस और माधव बाल निकेतन से अन्य स्थानों पर शिफ्ट किए गए हैं।
*ईवीएम और सामग्री का वितरण*
एमएलबी कॉलेज में प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम खोले गए, जहां से मतदान दलों को ईवीएम और अन्य सामग्री के साथ मतदान केंद्रों तक रवाना किया गया। कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने सामग्री वितरण का जायजा लिया और मतदान दलों को रवाना किया।
*मतदान प्रक्रिया और दस्तावेजों की जानकारी*
• मतदान से पहले सुबह 6 बजे मॉक पोल होगा।
• मतदाता फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ 20 वैकल्पिक दस्तावेजों, जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, या पेंशन दस्तावेज के आधार पर वोट डाल सकेंगे।
*मतगणना 12 दिसंबर को*
मतगणना गुरुवार, 12 दिसंबर को सुबह 9 बजे से एमएलबी कॉलेज में होगी।